2
फतेहाबाद में हरियाणा के पूर्व सीएम स्व.भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुडाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने सोमवार की रात करीब 11 बजे हमला कर दिया।
यह हमला झलनिया-एमपी रोही रोड पर स्थित बोलू वाली डिग्गी के पास किया गया। हमले के समय उग्रसेन अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव की ओर जा रहे थे। उसी समय गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने उग्रसेन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। फिर डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि हमले में उग्रसेन को चोटें नहीं आई। इसके बाद तत्काल उग्रसेन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।