14 फिल्में हुईं फ्लॉप तो अक्षय कुमार का मजाक उड़ाते थे बड़े फिल्म मेकर, एक्टर को कहते थे ‘कचरा’

by Carbonmedia
()

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बड़े फिल्म मेकर्स संग काम किया है. सुनील दर्शन के साथ उन्होंने सात फिल्में की थी इनमें जानवर, एक रिश्ता, अंदाज़, तलाश और दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर शामिल हैं. इस जोड़ी ने साथ में कई हिट फ़िल्में दीं, लेकिन उनका आखिरी प्रोजेक्ट 2005 में था, जिसके बाद अभिनेता-फिल्म निर्माता कभी साथ काम नहीं किया. वहीं अब, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंदाज़ 2’ के प्रमोशन के दौरान, दर्शन ने अक्षय कुमार के बारे में खुलकर बात की और लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय के हुए अपमान के बारे में भी बताया.
एक दौर में अक्षय कुमार की फिल्में मिलनी बंद हो गई थीबॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने उस समय को याद किया जब उन्होंने अक्षय को जानवर के लिए साइन किया था, और कहा कि अक्षय उस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे थे. उनकी लगातार 13-14 फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, निर्देशक ने बताया, “उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं. अच्छी फिल्में भी उनके पास नहीं आ रही थीं, और बुरी फिल्में भी कम होती जा रही थीं.”
अक्षय कुमार के करियर के लिए जानवर बनी मील का पत्थरउन्होंने आगे कहा, “जब आप पहले से ही असफल हो रहे होते हैं, तो लोग आपको और भी ज़्यादा नीचे गिरा देते हैं.” दिलचस्प बात यह है कि जानवर ओरिजनली सनी देओल के लिए लिखी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया था. इसके बाद दर्शन ने अजय देवगन को फिल्म में कास्ट करने के बारे में सोचा, लेकिन फिर अक्षय ने उनसे कॉन्टेक्ट किया था. इस लेकर दर्शन ने कहा, “वह एक खूबसूरत, विनम्र पंजाबी लड़का था. उसमें डिसिप्लिन था, रूप-रंग था, लेकिन एक बड़ी प्रॉब्लम थी कि वह बिकने लायक नहीं था.” उन्होंने आगे कहा, “किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बड़े बजट की फिल्म बनाना, जिस पर फिल्म जगत को भरोसा न हो, एक बहुत बड़ा रिस्क था,” हालांकि, रिस्क काम कर गया और जानवर अक्षय के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई.
अक्षय कुमार को बड़े फिल्म मेकर कहते थे कचरालेकिन अक्षय कुमार को मिली इस सफलता से पहले उन्हें काफी बुरा दौर भी झेलना पड़ा था. इसे लेकर सुनील दर्शन ने कहा, “ऐसे दौर भी आए जब लोग बदतमीज़ी करते थे. यहां तक कि सड़कों पर भीय जब कलाकार गिरते हैं, तो यह बहुत दर्दनाक हो सकता है. जो लोग कभी आपकी तारीफ़ करते थे, वही आप पर हंसने लगते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि अक्षय अपनी नाक ऊंची करके बैठे थे, लेकिन शोहरत कई लोगों के साथ ऐसा ही करती है.”
दर्शन ने उन सालों में इंडस्ट्री के साथ अक्षय के मुश्किल रिश्तों के बारे में भी खुलकर बात की. दर्शन ने खुलासा किया, “उन्होंने एक बार मुझसे कहा था, ‘मैं उनका नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ बड़े फिल्म निर्माता मेरा मज़ाक उड़ाते थे. वे पीठ पीछे मुझे ‘कचरा’ कहते थे.”
फिर अक्षय कुमार ने किया अपनी शर्तों पर काम फिल्म निर्माता का कहना है कि जब ज़्यादातर लोग अक्षय के साथ नहीं थे, तब उन्होंने उनका साथ दिया और आखिरकार उन्हें फिर से उभरते हुए देखा. उन्होंने कहा,”मुझे बहुत खुशी हुई जब अक्षय ने उन्हीं सभी लोगों के साथ काम किया… लेकिन अपनी शर्तों पर. यह मेरी भी जीत जैसा लगा.” दर्शन ने भावुक होते हुए उस बॉन्ड को याद किया जो उन्होंने अपने और अक्षय के बीच शेयर किया था. उन्होंने कहा, “सात साल तक, यह उनका दूसरा घर था. जब उनकी शूटिंग नहीं होती थी, तो वे मेरे दफ़्तर से काम करते थे. ऐसा जुड़ाव अक्सर नहीं होता.” “दोस्ती, हमारी साथ में आखिरी फ़िल्म, उसी बंधन को दर्शाती है.”
ये भी पढ़ें:-Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: ‘धड़क 2’ का नहीं चला जादू, मंडे टेस्ट में हुई फुस्स, चौथे दिन का कलेक्शन है शॉकिंग

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment