Buxar News: बक्सर में गंगा खतरे के निशान से पार, एक घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा पानी, कई गांवों का संपर्क टूटा

by Carbonmedia
()

बक्सर में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. बीते सोमवार (04 अगस्त, 2025) के आंकड़ों पर नजर डालें तो गंगा का पानी 60.49 मीटर तक पहुंच गया, जबकि डेंजर लेवल 60.32 मीटर है. जलस्तर में प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 
गंगा में पानी बढ़ने का सीधा असर उसकी सहायक नदी कर्मनाशा पर भी देखने को मिल रहा है. नदी उफान पर है और उसका पानी चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग तक पहुंच गया है, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. बनारपुर गांव में घरों में पानी घुस चुका है. पानी इतना बढ़ गया है कि अब गांव से बाहर निकलने के लिए नाव ही सहारा है. बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है.
मुख्य सड़क से टूटा इन गांवों का संपर्क
जलस्तर में वृद्धि के चलते सबसे ज्यादा असर सिमरी प्रखंड के गांवों पर पड़ा है. गंगौली, श्रीकांत राय का डेरा, बेनी लाल का डेरा, तवकल राय का डेरा, कोयला वीर बाबा का डेरा, दली का डेरा, लाल सिंह का डेरा, लक्ष्मी शंकर और रामदास राय का डेरा, इन सभी गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है. ईटाढ़ी प्रखंड इलाके के अतरौना रोड पर पानी चढ़ गया है. कई गांव प्रभावित हैं, कई सौ एकड़ फसल भी बर्बाद हो गए.
अलर्ट मोड पर बक्सर जिला प्रशासन
जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में नावों की व्यवस्था की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है. बक्सर के जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने कहा कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. पानी का फैलाव जहां हो गया है वहां नाव का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है. लोगों को भी सचेत रहने के लिए अनुरोध किया गया है. 
ईटाढ़ी प्रखंड के अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि हम लोग निरीक्षण कर रहे हैं. दो-तीन दिन ऐसा ही बढ़ता रहा तो नाव की व्यवस्था भी करेंगे. चौकीदार और स्थानीय मुखिया के अलावा गोताखोर को सूचना दी जा रही है. अतरौना सड़क पर पानी चढ़ गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment