कैथल में पूंडरी के विधायक सुबह अपने हलके के गांवों का दौरा कर गांवों की समस्याएं जानीं। उन्होंने कई बुजुर्गों की समस्याओं को मौके पर सुना और उनका निवारण किया। जो समस्याएं अधिकारियों से मिलकर दूर की जा सकती हैं, उनके बारे में विभागों के अधिकारियों से बातचीत की आश्वासन दिया। विधायक ने रोड़ समाज के भव्य कार्यक्रम के लिए गांव कौल और पूरी रोड़ बिरादरी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी अच्छी प्रबंधन व्यवस्था और सम्मान शायद ही कहीं देखा है। समाज का धन्यवाद किया कौल गांव और समस्त रोड़ समाज का धन्यवाद करते हुए विधायक ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि गांव कौल में राजा रोड़ की पहली प्रतिमा लगने जा रही है। इसके साथ ही पांच गांवों के मुख्य चौक अहर कुराना चौक पर भी एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह चौक आलूपुर, कुराना, छिछड़ाना, अहर और खलीला का एक प्रमुख स्थान है। उन्होंने बताया कि वहां जल्द ही राजा रोड़ का चौक बनेगा। इसकी अनुमति मिल चुकी है । इसके अलावा, विधायक ने सुबह पूंडरी हलके के गांव खेड़ी रायवाली समेत कई गांवों में अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम को भी जारी रखा। उन्होंने आमजन से अपील की कि क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उनको बताएं, ताकि समय पर उनका समाधान करवाया जा सके।
कैथल में एक और चौंक का हुआ ऐलान:राजा रोड़ का बनेगा चौंक, भाजपा विधायक ने दी जानकारी
2