जालंधर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों के घरों का चिराग बुझा दिया। जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की तेज रफ़्तार स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शहर के लाडोवाली रोड पर हुआ। गढ़ा निवासी वंश, संसारपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ शीला और गढ़ा निवासी चेतन बीती रात सुनील का जन्मदिन मनाने के बाद एक ही एक्टिवा पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही तीनों दोस्त बस स्टैंड पार कर लाडोवाली रोड की तरफ बढ़े, उनकी तेज रफ्तार स्कूटर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक वंश और सुनील की मौत हो चुकी थी। चेतन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। तीनों में से किसी ने नहीं पहना था हैलमेट प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर पर गंभीर चोट बताई गई है। यदि हेलमेट पहना होता, तो दोनों की जान बच सकती थी। हादसे ने परिवारों की खुशियां छीन लीं। वंश 11वीं का छात्र था और दो दिन बाद उसका जन्मदिन आने वाला था। सुनील अपने परिवार का मुख्य सहारा था। अब दोनों परिवार गहरे शोक में डूबे हैं। वहीं, घायल चेतन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से अपील की है कि ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं।
जालंधर में एक्सीडेंट में 2 दोस्तों की मौत, 1 जख्मी:पार्टी से लौट रहे थे, मृतकों में एक का जन्मदिन था; स्कूटी डिवाइडर से टकराने पर हुआ हादसा
2