नारनौल में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सियासी पारा चढ़ा:भाजपा हुई दो फाड़, स्वास्थ्य मंत्री समर्थन में, प्रदेशाध्यक्ष बोले जो है, वो सही

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नारनौल में बनकर तैयार मेडिकल कॉलेज के नाम पर राजनीति पारा चढ़ा हुआ है। इस नाम को लेकर भाजपा ही दो फाड़ नजर आ रही है। भाजपा के कुछ लोग सरकार द्वारा दिए गए नाम के पक्ष में हैं तो कुछ लोग इसका नाम बदलवाना चाह रहे हैं। यही कारण है कि तीन माह से धरने पर बैठे ग्रामीणों को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा। गांव कोरियावास में 725 करोड़ रुपए की लागत से 800 बेड का मेडिकल कॉलेज बना है। इस मेडिकल कॉलेज में एक मई से ओपीडी भी शुरू हो गई। जिस समय ओपीडी शुरू हुई। उस समय सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन चिकित्सा महाविद्यालय रख दिया। ओपीडी स्लीप पर भी यही नाम छपा हुआ था। वहीं कॉलेज के अंदर भी सभी जगह यह नाम लिखा गया था। बाहर गेट पर लिखवाने के बाद छिड़ा विवाद चार-पांच मई की रात को मेडिकल कॉलेज प्रबंधक द्वारा मुख्य गेट पर बड़े अक्षरों में महर्षि च्यवन चिकित्सा महाविद्यालय का बोर्ड लगाया गया। रात को लगाए गए इस बोर्ड की जानकारी लोगों को पांच मई को सुबह लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां पर हंगामा कर दिया तथा लगाए गए नाम के बड़े-बड़े अक्षरों को वहां से उखाड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की हुई है। जिसके बाद से ग्रामीण वहां धरना देकर बैठ गए। 90 दिनों से धरना जारी यहां पर ग्रामीण मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर करवाने के लिए 90 दिनों से मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। जिसके तहत धरना कर रहे लोग कई बार शहर में प्रदर्शन भी कर चुके हैं। बीते कल सोमवार को भी 100 ट्रैक्टरों के साथ धरने पर बैठे लोगों के अलावा जिला भर से आए लोगों ने यहां पर प्रदर्शन किया तथा लघु सचिवालय तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री दे चुकी हैं समर्थन बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती राव धरने पर बैठे लोगों से भी मिली थी। जिसके बाद लोगों ने उनको एक ज्ञापन भी दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा था कि वे लोगों की इस मांग का समर्थन करती हैं तथा वे इसको लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी व मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम पर करवाने का समर्थन करेंगी। विधायक दे चुके समर्थन ग्रामीणों के इस धरने को स्थानीय विधायक ओमप्रकाश यादव के अलावा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव सहित भाजपा के अनेक नेता समर्थन दे चुके हैं तथा मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम करवाने के पक्ष में हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले जो नाम सरकार ने दिया वह सही वहीं दूसरी ओर बीते कल नारनौल में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि सरकार ने जो नाम दिया है, वह सही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अच्छा काम किया है, समाज देखेगा, जो प्रदर्शन कर रहे हैं, किस लालच में कर रहे हैं वह भी समाज देखेगा। समाज का काम है निर्णय करना, सरकार ने अपना काम किया है, अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की उनकी मांग है, उनकी यहां पूरी नहीं होगी तो ओर कहीं हो जाएगी। उनके नाम से बहुत सारे संस्थान बने हैं, प्रतिमाएं भी लगी हैं, चौक बने हैं, सड़कें भी बनी हैं। कोई यह बात तो है नहीं कि उनके नाम से कुछ नहीं बना है। बहुत कुछ बना है। आगे भी बनेगा। पूर्व मंत्री भी ग्रामीणों के खिलाफ वहीं नांगल चौधरी के पूर्व व पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह भी ग्रामीणों की इस मांग के खिलाफ हैं। पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह इस बारे में सोशल मीडिया पर कई बार लिख चुके हैं कि मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर राजनीति करना गलत है। सरकार ने यहां पर विकास कराया है, हमें इसे इसी तरह देखना चाहिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment