Google Gemini ऐप में आया नया फीचर! अब डीप सर्च के साथ मिलेगा एआई का नया अनुभव, जानें कैसे उठाएं लाभ

by Carbonmedia
()

Google Gemini: गूगल ने अपने Gemini AI ऐप में एक नया एडवांस्ड फीचर ‘Deep Think’ लॉन्च किया है जो फिलहाल Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. यह फीचर उस AI मॉडल पर आधारित है जिसने पहले इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड (IMO) में ब्रॉन्ज़-लेवल परफॉर्मेंस दी थी जहां दुनिया के सबसे जटिल गणितीय सवाल हल किए जाते हैं.
तेज़ी से सोचने वाला AI अब करेगा कई लेयरों में काम
गूगल का कहना है कि पहले जहां इस AI को सवालों को सुलझाने में घंटों लगते थे अब इसे Gemini ऐप के लिए ऑप्टिमाइज़ कर दिया गया है ताकि यह तेज़ और प्रभावशाली तरीके से काम कर सके. Deep Think अब मल्टी-स्टेप लॉजिक और गहरी सोच की क्षमता के साथ तेजी से जवाब देता है जो प्रोग्रामर्स, रिसर्चर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.
क्या है Parallel Thinking तकनीक?
Deep Think में इस्तेमाल हुई है Parallel Thinking नाम की तकनीक जिसमें AI एक ही समय में कई संभावनाओं पर विचार करता है. इससे यह न केवल नए एंगल्स से सोच पाता है बल्कि कोडिंग, साइंटिफिक एनालिसिस और जटिल समस्याओं को सुलझाने में ज्यादा लचीलापन और गहराई दिखाता है.
कैसे करें Deep Think का इस्तेमाल?
इस नए फीचर का उपयोग करना बेहद आसान है.

अपने मोबाइल पर Gemini ऐप खोलें
2.5 Pro मॉडल सेलेक्ट करें
सेटिंग्स में जाकर Deep Think को ऑन करें

गूगल ने बताया है कि अभी शुरुआत में डेली यूसेज लिमिटेड होगा लेकिन जल्द ही डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के लिए इसे Gemini API के ज़रिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
सुंदर पिचाई ने की पुष्टि

We’re bringing a version of Deep Think that achieved gold-medal status at IMO to Ultra subscribers in the @Geminiapp (+ the official version is now in the hands of mathematicians). Toggle it on when reasoning through complex scientific literature, tackling a coding problem that… pic.twitter.com/OyFSGsQSgJ
— Sundar Pichai (@sundarpichai) August 1, 2025

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इस फीचर के लॉन्च की पुष्टि X (पूर्व में ट्विटर) पर की. उन्होंने बताया कि Deep Think का यह वर्जन आंतरिक परीक्षणों में IMO स्तर पर गोल्ड मेडल पाने लायक प्रदर्शन कर चुका है. उन्होंने इसे जटिल टाइम कॉम्प्लेक्सिटी एनालिसिस और वैज्ञानिक सोच के लिए बेहतरीन बताया और मजाकिया अंदाज़ में इसे AI प्रेमियों के लिए “शानदार शुक्रवार रात” का साथी कहा.
अब और ज़्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद
गूगल के अनुसार, नया मॉडल पुराने वर्जनों के मुकाबले ज़्यादा सेफ्टी फिल्टर्स और ऑब्जेक्टिव थिंकिंग से लैस है. हालांकि कभी-कभी यह अधिक सतर्कता के चलते कुछ सामान्य सवालों के जवाब देने से भी बचता है. Google I/O 2025 में पेश किए गए Gemini 2.5 डेमो से यह फीचर कहीं आगे निकल चुका है. Deep Think का लॉन्च यह दिखाता है कि गूगल अब सिर्फ AI एक्सपर्ट्स के लिए नहीं बल्कि आम यूज़र्स के लिए भी ओलंपियाड लेवल की सोच को सुलभ बनाना चाहता है.
यह भी पढ़ें:
BSNL यूजर्स को बड़ा झटका! कम हो गई इस प्लान की वैलिडिटी, जानें क्या हुआ बदलाव

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment