हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोली रोड से सीएस स्टाफ फिरोजपुर झिरका की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां किसी वारदात को अंजाम देने के कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिरोजपुर झिरका शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवैध हथियार रखने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीएस स्टाफ फिरोजपुर झिरका की एक टीम गस्त पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नाजिर पुत्र ईसा निवासी रिठठ अपने साथ अवैध हथियार रखता है। आरोपी अवैध हथियार लेकर अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी नाजिर भागने लगा,जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ दूरी पर ही काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
नूंह में अवैध हथियार के साथ युवक अरेस्ट:वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा था,पुलिस देख भागने लगा
2