ग्रेटर नोएडा में युवक के खाते में आए 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये, नंबर गिनना भी मुश्किल

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक युवक के खाते में इतने पैसे आ गए कि उसके होश उड़ गए. ये इतनी रकम थी कि इसे पढ़ना तक मुश्किल था. युवक के अकाउंट में कुछ लाख करोड़ रुपये नहीं बल्की 37 डिजिट की रकम थी. चंद सैकेंड में वो दुनिया का सबसे रईस आदमी बन गया था. 
ये मामला ऊंची दनकौर का है जहां रहने वाला 20 साल का युवक दीपक उर्फ दीपू अचानक मालामाल हो गया. उसके कोटेक महिन्द्रा बैंक के अकाउंट में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये की रकम आ गई. ये रकम इतनी है कि कई देशों की जीडीपी भी इसके आसपास नहीं होगी. 
बैंक खाते में आई 37 डिजिट की रकम
दीपू अभी बेरोजगार है उसके पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है और माता का भी दो महीने पहले ही निधन हो गया था. दीपू ने कुछ समय पहले ही कोटेक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था, जिसमें वो यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करता था. शनिवार को उसके फ़ोन पर मैसेज आया जिसमें उसके खाते में अरबों रुपये का बैलेंस दिखाई दिया. 

दीपू के खाते में 37 अंकों डिजिट थी, जिसमें अमाउंट को पढ़ना और समझना तक मुश्किल था. ये देखकर उसके होश उड़ गए, जिसके बाद वो फौरन इस मामले की जानकारी लेने के लिए संबंधित ब्रांच में पहुंचा. जब उसने बैंक अधिकारी से अपने खाते को लेकर जानकारी पूछी तो उन्होंने उसके अकाउंट फ्रीज कर दिया और तत्काल इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी. 
बैलेंस देख युवक के उड़े होश
दीपू ने जब अपने अकाउंट में बैलेंस चेक किया तो उसमें कुल रकम 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये दिखाई दिए. दीपू का कहना है कि उसे अकाउंट में इतने पैसे कहां से कैसे आए उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बैंक की ओर से उसे भी उसे स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है. उसका खाता फ़्रीज हो गया है. 
इस मामले में कार्यवाहक कोतवारी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी शख्स के खाते में इतनी बड़ी रकम नहीं आ सकती है, इस मामले में कोई तकनीकी खामी हो सकती हैं. पुलिस इस मामले की जांच  कर रही है. बैंक अधिकारी से भी बातचीत कर जानकारी ली जा सकती है. वहीं इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. 
‘रास्ते के पत्थर हटाए जाएंगे..’, उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर अफजाल अंसारी का बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment