जालंधर में हाई-प्रोफाइल झगड़े ने हड़कंप मचा दिया है। गुरु नानक मिशन चौक स्थित नोटोरियस क्लब कम रेस्टोरेंट में मॉडल टाउन और 66 फीट रोड के कारोबारियों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे दिव्यांश और भतीजे मानस मल्होत्रा पर शराब के नशे में धुत युवकों ने कांच की बोतलों से हमला कर दिया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं, विशेषकर मानस मल्होत्रा के सिर में सीरियस फ्रैक्चर हुआ है और वह फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मामले में थाना-चार की पुलिस को शिकायत और एम.एल.आर. दे दी गई है, लेकिन एसएचओ अनु पलियाल ने किसी भी आधिकारिक जानकारी देने से परहेज किया। नोटोरियस क्लब में पार्टी के लिए आए थे दोनों पक्ष त्रिवेणी मल्होत्रा के अनुसार उनका बेटा और भतीजा अपने दोस्तों के साथ शनिवार रात जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक में स्थित नोटोरियस क्लब में डिनर के लिए गए थे। देर रात पार्टी खत्म होने के बाद जब वे क्लब से बाहर निकले, तो कुछ अज्ञात युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। उन्होंने झगड़ा टालने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने अचानक कांच की बोतलों से हमला कर दिया। हमले में मानस मल्होत्रा बेहोश हो गया और दिव्यांश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने उन्हें तुरंत ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया, जहां दो दिन इलाज के बाद उन्हें अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं दर्ज की गई है। शहर के प्रमुख कारोबारियों पर मारपीट का आरोप हमले के बाद जांच में सामने आया कि यह हमला 66 फीट रोड के प्रॉपर्टी कारोबारी चावला और मॉडल टाउन के कारोबारी भाटिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया। दोनों शहर के प्रमुख कारोबारियों में से एक हैं। सीसीटीवी फुटेज में इन पर मारपीट करते हुए देखा गया है। चावला हाल ही में अकाली दल छोड़कर भाजपा से जुड़े एक विवादित नेता का करीबी माना जाता है। एसएचओ बोलीं- मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दर्ज करेंगे एफआईआर इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-4 की एसएचओ अनु पलियाल ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। हमारे पास मानव मल्होत्रा के नाम से शिकायत आई है। मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। डॉक्टरों से अभी तक मामले में कोई रिपोर्ट या चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलते ही अगली कार्रवाई की जा रही है। घटना में कुल 2 लोग जख्मी हुए हैं।
जालंधर में शहर के 2 प्रमुख कारोबारी आपस में भिड़े,VIDEO:नोटोरियस क्लब में हुआ था विवाद, ईस्टवुड विलेज के मालिक का बेटा-भतीजा गंभीर जख्मी
2