विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. इस जोड़ी ने साल 2021 में ग्रैंड वेडिंग की थी. ये दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते रहते हैं और फैंस भी इन्हें बेहद प्यार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ में से ज्यादा अमीर कौन है और दोनों की नेटवर्थ कितनी है? चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं.
कैटरीना कैफ की कितनी है नेटवर्थकैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ना केवल अपनी फिल्मों से मोटी फीस वसूलती हैं बल्कि वे खूब धन दौलत की भी मालकिन हैं.
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ की नेटवर्ख 224 करोड़ रुपये है.
कैटरीना कैफ, भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं.
वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये से 21 करोड़ रुपये के बीच फीस वसूली थी.
कैटरीना कैफ की इनकाम का मेन सोर्स फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा उनका सफल ब्यूटी ब्रांड के ब्यूटी है, जिसने फोर्ब्स के अनुसार, केवल तीन सालो में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का एनुअल जीएमवी अचिव किया था.
लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, कैटरीना कैफ़ के पास मुंबई में भी कई करोड़ों की संपत्तियाँ हैं. उनके पास 8.20 करोड़ रुपये का बांद्रा स्थित एक 3BHK अपार्टमेंट, 17 करोड़ रुपये की लोखंडवाला प्रॉपर्टी, और लंदन में एक आलीशान बंगला है जिसकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ रुपये है.
विक्की कौशल की कितनी है नेटवर्थविक्की कौशल बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने भी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस साल उनकी छावा रिलीज हुई थी जो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. छावा ने भारत में 601.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं तमाम हिट फिल्में देने के बावजूद विक्की कौशल अमीरी के मामले में अपनी पत्नी कैटरीना कैफ से काफी पीछे हैं. दोनों की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर है.
वहीं टाइम्स नाउ के अनुसार, विक्की कौशल की अनुमानित नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है.
उनकी कमाई का मेन जरिया उनके फिल्म प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.
विक्की ने अब अपनी फीस बढ़ा दी है. पहले वह प्रति प्रोजेक्ट 7 से 10 करोड़ रुपये लेते थे. सैम बहादुर के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिले थे.
अब, अभिनेता कथित तौर पर प्रति फिल्म 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस लेते हैं.
विक्की हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 50 से 60 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं.
कैटरीना के साथ शादी करने से पहले, विक्की अपने माता-पिता और भाई सनी कौशल के साथ मुंबई के एक अपार्टमेंट में रहते थे.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लाखों का किराया देते हैंइंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 4-बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं. ये 7,000 स्क्वायर फुट में फैला है और यह जोड़ा 8-9 लाख रुपये प्रति माह किराया और 1.75 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट देता है.
कैटरीना-विक्की के पास हैं एक्सपेंसिव कारेंकार्टोक और डीएनए इंडिया के अनुसार,कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी (कीमत 3.28 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (कीमत 2.32 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज जीएलई (कीमत 96.40 लाख रुपये से 1.15 करोड़ रुपये के बीच), ऑडी क्यू7 (कीमत 82.49 लाख रुपये से 89.90 लाख रुपये के बीच) और बीएमडब्ल्यू 5जीटी (कीमत 88.27 लाख रुपये) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान, रेंट पर लिये 4 अपार्टमेंट, जानें- कितना है एक महीने का किराया