हरियाणा के नारनौल में एक गांव में जोहड़ में लबालब भरे पानी में पांव फिसलने से एक व्यक्ति गिर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को जोहड़ से निकाला तथा बेहोशी की हालत में इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया। निजामपुर खंड के गांव बिगोपुर निवासी करीब 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सोमवार देर शाम को गांव में बने जोहड़ में नहाने के लिए गया था। इस दौरान उसका पांव अचानक फिसल गया। जिससे वह जोहड़ में डूबता चला गया। ग्रामीणों ने जब उसको जोहड़ में डूबते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी तथा व्यक्ति को जोहड़ से बाहर निकाला। जोहड़ से बाहर निकालने के बाद लोगों ने पुलिस की मदद से व्यक्ति को बेहोश अवस्था में नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान कृष्ण ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे बेहोश अवस्था में नारनौल के सामान्य अस्पताल पंहुचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित था तथा मजदूरी का काम करता था।
नारनौल में जोहड़ में डूबने से व्यक्ति की मौत:अविवाहित था मृतक, नहाने के लिए गया था, पांव फिसलने से हुआ हादसा
2