कैथल के ढांड क्षेत्र में सड़क हादसे में करीब 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ। व्यक्ति को इस तरह से कुचल दिया कि उसके शरीर को गठरी में बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाना पड़ा। सुबह हाईवे से निकल रहे लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहां जाकर देखा तो अज्ञात वाहन द्वारा कुचले जाने के कारण शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। नहीं हो पाई पहचान हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस प्रयास कर रही है कि उसके बारे में कोई जानकारी मिल सके। मृतक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। ढांड थाना एसएचओ रेखा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को बुरी तरह कुचला गया है। ऐसे में उसकी पहचाना मुश्किल है। उनकी टीम ने तुरंत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। अज्ञात वाहन ड्राइवर पर केस पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ ढांड थाना में केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक व्यक्ति के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है? शव को शिनाख्त आपके लिए अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।
कैथल में नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने व्यक्ति कुचला:गठरी में बांधकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा शव, 152 डी पर हुई दुर्घटना
2