रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें होम मेड स्किन केयर हैम्पर, नेचुरल और बजट फ्रेंडली

by Carbonmedia
()

रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का सबसे खास त्योहार होता है. यह सिर्फ एक राखी बांधने की परंपरा नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए प्यार, सम्मान और साथ निभाने का वादा भी होता है. ऐसे मौके पर हर भाई चाहता है कि वह अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दे जो दिल से जुड़ा हो, काम का हो और उसे खास महसूस कराए. ऐसे में अगर आप इस रक्षाबंधन पर कुछ अलग, प्यार भरा और नेचुरल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो होममेड स्किन केयर हैम्पर एक बेहतरीन ऑप्शन है.
आजकल लड़कियां अपनी स्किन को लेकर बहुत अलर्ट हो गई हैं. खराब, बिजी, स्ट्रेस और पॉल्यूशन वाली लाइफस्टाइल के बीच स्किन केयर बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप उन्हें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बना एक खास होममेड स्किन केयर हैम्पर गिफ्ट करते हैं, तो ये न सिर्फ उनकी स्किन के लिए अच्छा होगा, बल्कि यह एक पर्सनल टच भी देगा तो आइए जानते हैं कि आप कैसे एक आसान, नेचुरल और बजट में आने वाला होममेड स्किन केयर हैंपर गिफ्ट तैयार कर सकते हैं.
होममेड स्किन केयर हैम्पर कैसे बनाएं?
होममेड स्किन केयर हैम्पर बनाना आसान और बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडिया है, खासकर रक्षाबंधन जैसे खास मौके के लिए बेहद अच्छा है. इसमें आप घर की चीजों से स्किन केयर प्रोडक्ट्स तैयार करके एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स बना सकते हैं.
1. होममेड स्किन केयर हैम्पर बनाने के लिए सबसे पहले नेचुरल फेस स्क्रब रखें. यह फेस स्क्रब आप खरीद सकते हैं या घर में बेसन, हल्दी और दही का फेस स्क्रब भी बनाकर तैयार कर सकते हैं.
2. होममेड स्किन केयर हैम्पर में DIY फेस मास्क भी एड करें.यह फेस मास्क भी आप खरीद सकते हैं या घर में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल  और एलोवेरा जेल से फेस मास्क भी बनाकर तैयार कर सकते हैं.
3. इस होममेड स्किन केयर हैम्पर को खास बनाने के लिए इसमें होममेड लिप बाम बनाकर रखें. इसके लिए कोकोनट ऑयल और शहद का यूज करें. ये केमिकल-फ्री और लंबे समय तक चलने वाला होता है.
4. होममेड स्किन केयर हैम्पर में बॉडी स्क्रब रखें. बॉडी स्क्रब भी आप आप खरीद सकते हैं या घर में कॉफी, शुगर और ऑलिव ऑयल मिलाकर इसे बना सकते हैं.
5. अब इस होममेड स्किन केयर हैम्पर में सनस्क्रीन लोशन, मॉइस्चराइज फेस वॉश और सीरम भी रख सकते हैं.
6. इन सभी चीजों के साथ आप इस हैम्पर मे कुछ चॉकलेट्स भी साथ रख सकते हैं. इनसे होममेड स्किन केयर हैम्पर थोड़ा एक्ट्रा प्यारा बन जाएगा.
होममेड हैम्पर को कैसे पैक करें?
होममेड हैम्पर को पैक करने के लिए सबसे पहले एक सुंदर बास्केट या लकड़ी के बॉक्स में कुछ जार और बॉटल्स सजाएं ​फिर हर प्रोडक्ट पर उसका नाम और यूज टिप के छोटे टैग लगाएं, अब इस होममेड हैम्पर में कुछ फूल, रिबन और एक छोटा-सा हैप्पी राखी कार्ड जरूर रखें. वहीं अगर आपकी बहन को खास चीजें पसंद हैं, जैसे मेकअप मिनी किट में लिपस्टिक, काजल, छोटा ब्रश सेट रख लें या हेयर केयर किट जैसे होममेड हेयर ऑयल, हेयर मास्क.
यह भी पढ़े : राखी स्पेशल: इस रक्षाबंधन पर भाई को करें सरप्राइज, बनाएं खास नारियल मिल्क बर्फी 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment