पलवल के सिहौल गांव में घर में घुसकर युवक पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना रात करीब साढ़े 8 बजे की है, जब हरीश अपनी मां पार्वती के साथ घर पर खाना खा रहा था। इसी दौरान गांव के ही दो भाई लोकेश और अमित बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने पहले घर के बाहर से हरीश को गालियां दीं। जब हरीश की मां ने गेट खोलकर उनसे पूछा कि वे गालियां क्यों दे रहे हैं, तो दोनों भाई घर में घुस आए। लोकेश के हाथ में गंडासा और अमित के हाथ में डंडा था और उन्होंने हरीश पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी हरीश के मुताबिक, लोकेश ने गंडासे से और अमित ने डंडे से उस पर वार किए। जब हरीश की मां ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उन्हें भी गालियां दीं। गांव के लोगों के आने की आहट पाकर दोनों आरोपी हरीश को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हरीश को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, घायल हरीश की शिकायत पर दोनों भाईयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पलवल में घर में घुसकर युवक पर गंडासी से हमला:सिर में गंभीर चोट, जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी
2