हरियाणा के पलवल में विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय दिल्ली की ओर से पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू की गई है। मंगलवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने लघु सचिवालय पर इस सेवा का रिबन काटकर शुभारंभ किया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पलवल में पहली बार शुरू हुई इस सेवा का लाभ जिले के सभी लोगों को मिलेगा। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पासपोर्ट मोबाइल वैन जिला सचिवालय परिसर में सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को उपलब्ध रहेगी।
पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा के ये फायदे… उप पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट बनाने के लिए 50 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। यहीं पर पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट सीधे आवेदक के घर पर भेज दिया जाएगा। इस सेवा का लाभ लेने वाले आवेदकों पवन कुमार, ओमप्रकाश, भव्य और युद्धवीर सिंह ने इसे सरकार की अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही यह सुविधा मिल जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैसला, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, उप पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
पलवल में शुरू हुई पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा:अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं; सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सुविधा, 50 के आवेदन
2