Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर हाथों को दें ट्रेडिशनल टच, लगाएं ये सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

by Carbonmedia
()

रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है और इस खास दिन का सभी भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. राखी का त्योहार बहनों के लिए इसलिए भी खास होता है क्योंकि इस दिन उन्हें सजने-संवरने का पूरा मौका मिलता है. नए कपड़े पहनना, ज्वेलरी पहनना और सबसे जरूरी मेहंदी लगाना. ऐसे में अगर आप भी इस रक्षाबंधन 2025 पर अपने हाथों को खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं, लेकिन जटिल डिजाइन लगाने का तरीका नहीं पता, तो आइए आज हम आपको कुछ बेहद आसान, सुंदर और जल्दी लगने वाले मेहंदी डिजाइन्स बताते हैं, जो आपके हाथों को देंगे एक स्पेशल फेस्टिव टच.
सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
1. अरेबिक फ्लोरल डिजाइन – इस रक्षाबंधन पर अपने हाथों को खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देना के लिए अरेबिक फ्लोरल डिजाइन ट्राई करें. अरेबिक स्टाइल मेहंदी में बड़े फूल और पत्तियां होती हैं. यह डिजाइन कम समय में बन जाती है और देखने में बहुत सुंदर लगती है. ऑफिस महिलाओं और कॉलेज गर्ल्स के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है.
2. सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी – इस रक्षाबंधन आप कुछ अलग डिजाइन चाहते हैं और साथ ही अगर आप पूरे हाथ में मेहंदी नहीं लगाना चाहतीं, तो सिर्फ उंगलियों पर प्यारे-प्यारे पैटर्न बनाएं.यह डिजाइन मॉडर्न और यूनिक लुक देता है और फोटो में भी बहुत सुंदर लगता है.
3. स्टार और मून वाला डिजाइन – राखी पर इस बार उंगलियों और हाथ की पीठ पर छोटे-छोटे स्टार और मून शेप्स बनाकर आप एक नया और मॉडर्न टच ला सकती हैं. ये डिजाइन सिम्पल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखती है.
4. फ्लोरल माला डिजाइन – अगर आप इस राखी हल्का लेकिन परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो उंगलियों से लेकर हथेली तक छोटे फूलों की माला जैसी मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. ये डिजाइन हर उम्र की लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट और ट्रेंडी भी है.
5. राखी स्पेशल मेहंदी- अगर आप अपनी मेहंदी को रक्षाबंधन थीम के साथ जोड़ना चाहती हैं, तो भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन की फोटो बनाएं. इसके साथ Happy Raksha Bandhan और भाई का नाम लिखवाना मेहंदी को पर्सनल टच दे सकता है.
6. पाम-सेंटर डिजाइन – ​​इस राखी अगर आपके पास समय कम है, तो हथेली के बीच में एक बड़ा फूल या सिंपल गोल डिजाइन बनाएं. इसके चारों ओर हल्के-फुल्के पत्तों या डॉट्स से सजावट करें. ये डिजाइन साफ-सुथरा और एलिगेंट लुक देता है या फिर अगर आप सिंपल और जल्दी लगने वाला डिजाइन चाहती हैं, तो एक बड़ा गोल डिजाइन बनाएं और उसके चारों ओर बेल-पत्तों से सजावट करें. यह डिजाइन खासकर मैरिड महिलाओं और बिजी लेडीज के लिए परफेक्ट है.
7. फुल हैंड मेहंदी डिजाइन – ​इस राखी अगर आप डिटेलिंग और भरे-भरे हाथों की मेहंदी पसंद करती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट है. इसमें हथेली से लेकर कलाई तक बारीक डिजाइन बनाई जाती है. खासकर न्यू मैरिड बहनों के लिए यह स्टाइल बेहतरीन रहेगा.
8. मोर डिजाइन – मोर भारतीय परंपरा का प्रतीक है. आप मोर के पंख, गर्दन और उसके आसपास की सजावट से अपने हाथों में ट्रेडिशनल टच ला सकती हैं ये डिजाइन तिलक और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के लिए एकदम सही है.
यह भी पढ़े : Raksha Bandhan 2025: DIY राखी आइडियाज, अपने हाथों से बनाएं भाई के लिए खास राखी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment