यमुनानगर में छछरौली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग को चॉकलेट में नशीली चीज खिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी दो दोस्तों ने बेसुध हालत में उसके साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं यह बात घर पर बताने पर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों की पहचान गांव बुर्ज जिला अंबाला निवासी ललित उर्फ मोटा और इसी गांव के निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पहले लड़की ने मेडिकल कराने से मना किया छछरौली थाना प्रबंधक जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जून को थाना क्षेत्र के एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करना नाबालिग की तलाश शुरू की गई। 22 जून को गुमशुदा लड़की का पिता अपनी लड़की को थाने में लाया। इस दौरान लड़की ने अपना मेडिकल करवाने से मना कर दिया। 25 जून को लड़की की मां ने दोबारा से शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी लड़की के साथ गांव बुर्ज जिला अंबाला निवासी ललित उर्फ मोटा ने अपने एक अन्य साथी के साथ बहला फुसला कर नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया है। बेसुध हालत का फायदा उठाकर दोनों ने बनाए संबंध शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 जून को उसकी बेटी स्टेडियम में जा रही थी तो आरोपी उसको मिल गया। इस दौरान उसकी लड़की को बहला फुसला कर नशीला पदार्थ चॉकलेट में मिलाकर उसे दिया, जिसे खाकर उसकी लड़की बेसुध हो गई। लड़की को आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बिठाकर ले गया और उसके बेसुध होने का फायदा उठाकर दोनों ने उसके साथ गलत काम किया। जब लड़की को होश आया तो वह रोने लगी। आरोपियों ने लड़की को धमकी दी कि तेरी अश्लील फोटो उसने पास हैं अगर तूने किसी को बताया तो इसे सोशल मीडिया पर वायरल करके तुझे व तेरे परिवार को बदनाम कर देंगे। मेडिकल में हुई रेप की पुष्टि उसकी नाबालिग लड़की डरी सहमी घर आ गई। कुछ देर बाद हिम्मत करके उसने सारी बात बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर नाबालिग का जब मेडिकल करवाया तो मेडिकल में उसके साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई, जिस पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई मंजीत कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव बुर्ज जिला अंबाला निवासी ललित उर्फ मोटा को 28 जून को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं दूसरे आरोपी प्रिंस को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसे भी आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यमुनानगर में नशीली चॉकलेट खिलाकर नाबालिग से रेप:बेसुध हालत में अंबाला के युवकों ने किया गलत काम, अश्लील फोटो से किया ब्लैकमेल
3