‘वॉर 2’ की रिलीज में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आपस में भिड़ते नजर आएंगे. वहीं अब रियल लाइफ में भी जूनियर एनटीआर ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे ऋतिक रोशन एक चुनौती समझ बैठे हैं. ऐसे में ऋतिक ने साउथ स्टार का चैलेंज कबूल भी कर लिया है और उन्हें कह दिया है कि आगे जो भी होगा उसके लिए खुद जूनियर एनटीआर जिम्मेदार होंगे.
दरअसल ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर की बालकनी से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्टर बेज कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. सिर पर कैप पहने वो कभी कैमरे को देख रहे हैं तो कभी बालकनी के बाहर झांक रहे हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)
जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन को दिया खुला चैलेंज!ऋतिक रोशन ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें एक्टर के घर के बाहर एक ट्रक नजर आ रहा है. इसपर जूनियर एनटीआर की फोटो वाला बिलबोर्ड लगा है. इस बिलबोर्ड पर लिखा है- ‘घूंघरू टूट जाएंगे लेकिन हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे. एनटीआर वर्सेज ऋतिक.’ बिलबोर्ड पर ये लिखा देखकर ऋतिक रोशन ने भी जूनियर एनटीआर को करारा जवाब दिया है.
ऋतिक रोशन ने दिया ये जवाबऋतिक रोशन ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो हद ही हो गई मेरे घर के नीचे एक असली बिलबोर्ड भेज दिया. ठीक है, चुनौती कबूल है. लेकिन याद रखना ये सब तुमने ही शुरू किया है.’
‘वॉर 2’ कब हो रही रिलीज?अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी.