हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत कुल 35 हजार 500 एकड़ भूमि खरीदी जाएगी। इसमें रेवाड़ी जिले से 5 हजार एकड़ भूमि की खरीद प्रस्तावित है। भूमि की खरीद ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए जमीन देने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) के माध्यम से जिले में एक नई टाउनशिप की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना के लिए खेड़ा आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहड़ाई, रोझूवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर और कुतुबपुर मोला गांवों से भूमि खरीदी जाएगी। भूमि खरीद प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने ई-भूमि पोर्टल बनाया है। इच्छुक भूमि मालिक या भूमि संग्राहक 31 अगस्त 2025 तक https://ebhoomi.jamabandi.nic.in/ पर जाकर अपनी भूमि की पेशकश कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है और भूमि मालिकों की सहमति से ही की जाएगी। डीसी ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। साथ ही, नई टाउनशिप के विकास से आधुनिक शहरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि भूमि मालिक अधिक जानकारी के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम की वेबसाइट https://hsiidc.org.in/ या https://hsvphry.org.in/ पर जा सकते हैं। उनका कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना से न केवल नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि क्षेत्र में आधारभूत संरचना का भी विकास होगा।
रेवाड़ी में सरकार खरीदेगी 5 हजार एकड़ जमीन:पोर्टल से 12 गांवों में ली जाएगी भूमि; 31 अगस्त तक भू मालिकों से मांगे प्रस्ताव
2