झारखंड के पलामू जिला के तहत तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. इस गांव में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गयी. दोनों का शव टरिया गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया. घटना सामने आने के कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने लड़की के माता-पिता और तीन चाचा को गिरफ्तार किया. सोमवार (04 अगस्त) को दोपहर दो बजे पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की.
प्रेमी की पहचान भंडरा के वीरेन्द्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार उर्फ कारू सिंह के रूप में हुई है जबकि प्रेमिका की पहचान पूर्णी टरिया गांव के उपेन्द्र सिंह की 21 वर्षीया पुत्री विभा कुमारी के रूप में हुई है. कारू मेहता टैक्टर चलाता था. वह शुक्रवार एक अगस्त से लापता था. रविवार शाम दोनों की डेडबॉडी कुएं से बरामद की गयी.
कुएं से शव मिलने पर पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठाया
इस संबंध में सुभाष के भाई जयप्रकाश कुमार ने मामला दर्ज कराया. दोनों का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और कुछ ही घंटे के भीतर हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए घटना में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमिका के पिता उपेन्द्र महतो, मां कलावती देवी, चाचा जनेश्वर महतो, विमलेश महतो उर्फ राजेश महतो शामिल हैं.
सुभाष और विभा के प्रेम प्रसंग से नाराज था परिवार
लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज झा ने घटना को लेकर कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया, ”सुभाष और विभा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब डेढ महीने पहले प्रेमिका के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को समझाया था, लेकिन दोनों का प्रेम संबंध पहले की तरह चलता रहा.”
लाठी और लोहे की छड़ से पीट-पीट कर हत्या
उन्होंने आगे बताया, ”एक अगस्त की रात में लड़की को दबाव देकर लड़के को पूर्णी टरिया घर पर बुलाया गया और योजना के तहत प्रेमिका के पिता और चाचा ने प्रेमी को लाठी और लोहे की छड़ से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या से पहले प्रेमी का आंख भी फोड़ दिया, बाद में लड़की को भी निर्दयता से मार डाला. साक्ष्य छिपाने के लिए दोनों का शव विपन महतो के कुएं में फेंक दिया.”
पलामू में ऑनर किलिंग, प्रेमी-प्रेमिका का शव कुएं से बरामद, लड़की के मां-बाप और 3 चाचा गिरफ्तार
3