दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार (04 अगस्त) रात गाड़ी से जा रहे रोहित नाम के युवक को दूसरी गाड़ी में आ रहे युवकों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. यह वारदात एसपीआर रोड पर सेक्टर 77 के पास हुई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. गोली लगे युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने में लग गई. मौके से पुलिस को गोलियों के कई खोखे बरामद हुए. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में देर रात से ही जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
फाजिलपुरिया पर हमले में दीपक का नाम आया था सामने
बता दें कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले में एक गैंगस्टर दीपक नांदल का नाम सामने आया था. दीपक नांदल की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की गई थी, जिसमें लिखा था कि राहुल फाजिलपुरिया ने उसके पैसे नहीं दिए, इसलिए उस पर उसी ने गोली चलवाई है. हालांकि राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की गई थी लेकिन वो उस दौरान बच गया था लेकिन कल रात रोहित पर हुई फायरिंग में रोहित नहीं बच पाया.
फाजिलपुरिया के साथ काम करता था मृतक रोहित
सूत्रों ने बताया है कि मृतक रोहित शौकीन राहुल फाजिलपुरिया के साथ काम करता था. शायद इसीलिए रोहित शौकीन पर भी दीपक नांदल गैंग द्वारा हमला किया गया और रोहित को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बताया है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को भी चेक कर रही है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस हर एंगल से इस मर्डर मामले को सुलझाने में जुट गई है.
सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, ”गुरुग्राम पुलिस की कई टीम इस मर्डर मामले को सुलझाने में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगालने में लगी है ताकि आरोपियों तक पुलिस जल्द पहुंच पाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए.”
सूत्रों की माने तो यह सारा मामला पैसे के लेनदेन का लग रहा है जिसमें गैंगस्टर की भी एंट्री हो गई है. पहले राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गई और अब राहुल फाजिलपुरिया के करीबी रोहित शौकीन पर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. गुरुग्राम पुलिस की कई टीम में इस मामले को सुलझाने में जुट गई है.
मृतक रोहित के पिता के बयान पर मामला दर्ज
गुरुग्राम पुलिस ने मृतक रोहित के पिता के बयान पर ममला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. अब देखना ही होगा कि पुलिस इस मामले की गुत्थी को कब तक उलझा पाती है.
गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या, सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर शक
2