राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने राज्य में चलने वाली बसों के किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 5 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू हो गई है. किराये में यह बदलाव राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार किया गया है.
साधारण बसों से लेकर सुपर लग्जरी एसी बसों तक की सभी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर किराये में 10 से 20 पैसे तक की वृद्धि की गई है. हालांकि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को राहत देते हुए 9 और 10 अगस्त को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
किस बस के किराये में कितनी बढ़ोतरी हुई?
साधारण सेवा बसों में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, सेमी-डीलक्स बसों में 12 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, डीलक्स (नॉन-AC) बसों में 15 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, वातानुकूलित (AC) बसों में 15 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि और सुपर लग्जरी एसी बसों में 20 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.
नई दरों के अनुसार साधारण बसों का किराया अब 95 पैसे प्रति किलोमीटर, सेमी-डीलक्स बसों का ₹1.10, डीलक्स नॉन-एसी का ₹1.25, एसी बसों का ₹1.80 और सुपर लग्जरी एसी बसों का ₹2.10 प्रति किलोमीटर हो गया है.
कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं बढ़ेगा
किराये में बढ़ोतरी के बावजूद राहत की बात यह है कि यात्रियों को लगने वाले अतिरिक्त चार्ज जैसे कि लगेज चार्ज, आरक्षण शुल्क या टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह संशोधित दरें केवल राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर लागू होंगी और राज्य के बाहर यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं होगा.
रक्षाबंधन पर महिलाओं को 2 दिन की राहत
राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को विशेष सौगात दी है. 9 अगस्त और 10 अगस्त को सभी श्रेणियों की रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह योजना राज्य भर की सभी रूट्स पर लागू होगी और महिलाओं को टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी.
Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर हुआ महंगा, कितना बढ़ा रेट और महिलाओं के लिए क्या है खास?
2