गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र के जोहलाका गांव में मंगलवार शाम एक हादसे में बिजली विभाग में कार्यरत असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) सुरेश (32) की मौत हो गई। आलदोका गांव का निवासी सुरेश हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से सोहना विद्युत विभाग में कार्यरत था। सुरेश बिजली की शिकायत ठीक करने के लिए जोहलाका गांव गया था। यूनियन नेता प्रेमपाल के अनुसार, वह ट्रांसफॉर्मर पर काम कर रहा था। उसने लंबी सीढ़ी लगाकर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ाई की थी। काम करते समय अचानक सीढ़ी का एक बांस टूट गया। संतुलन बिगड़ने से सुरेश नीचे बने एक नाले पर गिर गया। गिरने के दौरान उसका सिर नाले के किनारे पर जोर से टकराया और वह मौके पर ही अचेत हो गया। साथियों ने सुरेश को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल भेजा गया है। सुरेश अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। इस दुर्घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक छा गया है। यूनियन नेता बोले- सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन नहीं घटना के बाद कर्मचारी यूनियन ने सुरक्षा उपकरणों की कमी और लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। यूनियन नेताओं का कहना है कि बिजली कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा संसाधन नहीं दिए जा रहे हैं। इससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं। यूनियन ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की है। पुलिस ने हादसे के संबंध में बयान दर्ज कर लिए हैं।
सोहना में सहायक लाइनमैन की मौत:ट्रांसफॉर्मर पर काम के दौरान सीढ़ी से गिरा, नाले के किनारे पर लगा सिर, दो बच्चों का पिता
2