मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 23 विकेट चटकाए. उनकी घातक गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड 5वें टेस्ट में हार गई, जिससे भारत सीरीज को 2-2 से ड्रा पर समाप्त करने में सफल रही. अब एक महीने के बाद भारत एशिया कप में खेलेगी, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. बड़ा सवाल ये हैं कि क्या सिराज एशिया कप में खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर के हेड कोच का पड़ संभालने के बाद वह सिर्फ 1 ही टी20 सीरीज में खेले हैं.
एशिया कप 2025 यूएई में होगा, टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा. मोहम्मद सिराज के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. टेस्ट और वनडे में सिराज की जगह पक्की मानी जाती है लेकिन टी20 की राह उनके लिए आसान नहीं रही है.
मोहम्मद सिराज ने जुलाई 2024 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेला था. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली, लेकिन सिराज को मौका नहीं मिला.
मोहम्मद सिराज एशिया कप में खेलेंगे या नहीं?
गौतम गंभीर जुलाई 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच नियुक्त हुए थे, उसके बाद सिराज ने सिर्फ एक ही टी20 सीरीज खेली है. गंभीर ने युवा खिलाड़ियों को खिलाने पर ज्यादा जोर दिया है. हेड कोच की रणनीति तीनों फॉर्मेट (टी20, टेस्ट और वनडे) के लिए अलग-अलग टीमें तैयार करने की रही है, इसमें ऐसा नजर आया है कि सिराज की जगह वनडे और टेस्ट में पक्की है लेकिन टी20 में नहीं. भारत ने पिछले 12 टी20 मैच सिराज के बिना ही खेले हैं. तो सवाल है कि क्या टी20 फॉर्मेट के लिए सिराज हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद नहीं है?
मोहम्मद सिराज टी20 करियर
तेज गेंदबाज सिराज ने 2017 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था, 8 सालों के करियर में सिराज ने सिर्फ 16 मैच ही खेले हैं. सिराज के नाम टी20 में 14 विकेट हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई, 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
मोहम्मद सिराज के इस सीजन आईपीएल (2025) की बात करें तो उन्हें आरसीबी ने रिजर्व नहीं किया था, जिसके बाद वह गुजरात टाइटंस के लिए खेले. उन्होंने 15 मैचों में 16 विकेट लिए, उनका इकॉनमी 9.24 का रहा.
Asia Cup 2025: क्या एशिया कप में नहीं खेलेंगे मोहम्मद सिराज? गौतम गंभीर के फैसले ने दिया संकेत!
3