हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल वीरवार 5 जून को च.दादरी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम कार्यक्रम को लेकर बुधवार को एडीसी डा. मुनीश नागपाल ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के अलावा वन विभाग द्वारा पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री व सांसद रहेंगे मौजूद
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 जून को सुबह 8 बजे जनता कालेज स्टेडियम में पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जहां विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण करेंगे। बाद में सीएम कालेज के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास भी उपस्थित रहेंगे। एडीसी ने किया निरीक्षण
एडीसी डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर जायजा लिया है और वन विभाग के अधिकारियों के अलावा दूसरे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीटीएम जितेंद्र सहित दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनता कॉलेज सभागार में करेंगे संबोधित
में सीएम कालेज के सभागार में आयोजित गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास भी उपस्थित रहेंगे। एडीसी डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है। वन विभाग के अलावा अन्य अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहेंगे।
पांच इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
कार्यक्रम के दौरान सीएम 5 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यालय द्वारा इलैक्ट्रिक बसें दादरी भेजी गई हैं। जिनको सीएम द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
सीएम पर्यावरण दिवस पर दादरी पहुंचेंगे:राज्यस्तरीय कार्यक्रम में करेंगे पौधारोपण, 5 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे झंडी
13