Dhanush Net Worth:150 करोड़ का बंगला, लग्जरी गाड़ियों की लाइन, इन 5 तरीकों से धनुष करते हैं कमाई, जानें नेटवर्थ

by Carbonmedia
()

साउथ सुपरस्टार धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड़ एक्टर्स में से हैं. उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं. वो एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, लिरिस्ट और डायरेक्टर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष 230 करोड़ की नेटवर्थके मालिक हैं. धनुष फिल्मों के साथ-साथ इन 5 तरीकों से कमाई करते हैं आइए जानते हैं. 
मूवीजधनुष साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम करते हैं. वो हॉलीवुड फिल्म The Gray Man में भी नजर आ चुके हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष एक फिल्म का 20 से 35 करोड़ चार्ज करते हैं. 
ब्रांड एंडोर्समेंटधनुष एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्स भी करते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि धनुष एक ब्रांज एंडोर्समेंट का 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वो कई बड़े-बड़े ब्रांड्स को प्रमोट कर चुके हैं. 
डायरेक्शनधनुष ने 2017 में फिल्म पा पांडी को डायरेक्ट किया था. इसके अलावा वो रयान को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. धनुष डायरेक्शन से भी पैसा कमाते हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

प्रोडक्शन हाउस2010 में धनुष ने अपनी पूर्व वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी शुरू की थी. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम Wunderbar Films है. प्रोडेक्शन हाउस ने वेलाईला पट्टाधारी, शमिताभ, 3, Kaaki Sattai, Maari, Visaranai जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उनकी फिल्में काका मुत्तई और विसारनाई को नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
म्यूजिक करियरएक्टिंग-प्रोडक्शन और डायरेक्शन के अलावा धनुष सिंगिंग भी करते हैं. वो गीतकार भी हैं. उन्होंने Pudhukottaiyilirundhu Saravanan से सिंगिंग डेब्यू किया था. 2011 में उन्होंने वाय दिस कोलावेरी डी गाया था, जो कि वायरल हो गया था. हर तरफ ये ही गाना बजने लगा था. 
बता दें कि धनुष का चेन्नई में घर भी है. उनके बंगले की की 150 करोड़ बताई जा रही है. धनुष के पास जैगुआर, ऑडी, बेंटले और रॉल्स रॉयस जैसी कारें भी हैं.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान से अक्षय कुमार तक, क्या आप जानते हैं अपने फेवरेट सेलेब्स का असली नाम?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment