7
हरियाणा के हिसार जिले से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नाबालिग लड़कियों से रेप और उनका यौन शोषण करने के आरोप में एक दिव्यांग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने कई नाबालिग बच्चियों का रेप किया है। इतना ही नहीं, वह इंटरनेट पर बच्चों का शोषण करने वाली सामग्री सर्च भी करता था, जिसकी वजह से वह पकड़ा गया। CBI की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आरोपी को बच्चों के शोषण वाली सामग्री इकट्ठा करने, इंटरनेट पर सर्च करने, वीडियो और फोटो खुद बनाने, एक-दूसरे को फॉरवर्ड करने और इंटरनेट पर अपलोड करने का शौक था। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…