Rohit Pawar News: महाराष्ट्र में शरद पवार गुट की पार्टी के नेता रोहित पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और इस सैन्य कार्रवाई को लेकर खुद क्रेडिट लेना चाह रहे हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का क्रेडिट डिफेंस फोर्सेस को मिले.
एनसीपी (SP) विधायक रोहित पवार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, ”सरकार में भी बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो सत्ता में हैं और जो दुर्भाग्य से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में राजनीति कर रहे हैं, उन्हें ये नहीं करनी चाहिए. एक व्यक्ति ने निर्णय लिया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई सफल हुई, वैसा नहीं है.”
Mumbai: NCP-SCP MLA Rohit Rajendra Pawar says, “There are many leaders in the government who, unfortunately, are politicizing over Operation Sindoor. They should not be doing politics over this…” pic.twitter.com/CXq1ubs1zm
— IANS (@ians_india) June 4, 2025
’ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्रेडिट सिर्फ डिफेंस फोर्सेस को मिले- रोहित
उन्होंने आगे कहा, ”आप अगर बड़ा नेता हैं, आप सत्ता में हैं और आपने निर्णय लिया, वैसा नहीं होता है. उसमें बहुत अलग तरह के कैलकुलेशन होते हैं, जो डिफेंस फोर्सेस के माध्यम से की जाती हैं. जो भी क्रेडिट देना है सिर्फ और सिर्फ डिफेंस फोर्सेस को देना चाहिए. जो आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लोग हैं उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए लेकिन जिस तरह से सत्ता में बैठे लोग भाषण दे रहे हैं, टीवी पर बात कर रहे हैं, वो तो ऐसा कह रहे हैं जैसे उन्होंने ही सबकुछ किया है. वैसे तो ऐसा नहीं होता है.”
’डिफेंस के बारे में राजनीति भविष्य के लिए ठीक नहीं'
रोहित पवार ने ये भी कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मसले पर न तो सत्ता में बैठे लोगों को और ना ही विपक्ष में बैठे लोगों को राजनीति करनी चाहिए. जो डिफेंस के विषय हैं, उसे राजनीति से दूर ही रखना चाहिए क्योंकि जितना डिफेंस के बारे में हम राजनीति करेंगे तो ये देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.”
उधर, कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री को संयुक्त चिट्ठी लिखकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.