नूंह में ट्रक- टैंकर में हुई भिड़त:सड़क पर फैला डीजल, 2 घंटे तक इलाके के लोगों में रही अफरा- तफरी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूंह जिले के आंकेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली अलवर रोड़ पर ट्रक के साथ टक्कर के बाद डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर में भरा तेल सड़क पर फैल गया। करीब दो घंटे तक इलाके के लोगों की सांसे अटकी रही। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आनन फानन में यातायात डायवर्ट कर वाहनों को सड़क से हटवाया तथा सड़क की धुलाई के बाद पुनः यातायात बहाल किया गया। हादसा गांव आकेड़ा में हुआ। नूंह की ओर से डीजल का एक टैंकर आकेड़ा स्थित गंडूरी मोड पर एक पेट्रोल पंप पर डीजल रिफिलिंग के लिए आया था। जैसे ही यह टैंकर पेट्रोल पंप की ओर मुड़ने लगा सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। दोनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हालांकि टक्कर ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन बचाव के प्रयास में डीजल टैंकर पलट गया। मची अफरा-तफरी टैंकर पलटते ही इसमें भरा डीजल सड़क फैल गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग को दी गई। एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य की कमान संभाल ली और दोनों तरफ का ट्रैफिक डायर्वट करवा दिया। डीजल टैंकर में फंसे चालक और हेल्पर को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फायर ब्रिगेड ने कराई धुलाई घटना के बाद राहत व बचाव कार्य में करीब दो घंटे लगे। इस दौरान इस इलाके में लोगों की सांसें अटकी रही। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क के उस स्थान की फोम से धुलाई की जहां तक डीजल फैला था। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मोर्चा नहीं संभालते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड के अच्छे कोर्डिनेशन की वजह से बड़ा हादसा टल गया। टैंकर में करीब 12 हजार लीटर तेल था। दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर रिपोर्ट लिख ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment