हिमाचल प्रदेश के मंडी में निजी बसों में सवार यात्रियों ने खूब हंगामा किया। बुधवार शाम करीब 4 बजे मंडी बस स्टैंड से कुछ निजी बस संचालकों ने यह कहकर यात्रियों को बैठाया कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन यातायात के लिए खुल गया है, लेकिन पंडोह पहुंचते ही उन्हें यह कहकर उतार दिया गया कि आगे सड़क बंद है। इसके बाद यात्री हंगामा करने लगे। यात्रियों के अनुसार, बस परिचालकों ने उनके टिकट कुल्लू और मनाली के बना दिए थे। कुछ यात्रियों को यह भी आश्वासन दिया गया था कि यदि आगे सड़क बंद मिली तो उन्हें दूसरी बस में भेज दिया जाएगा। बिहार और अन्य राज्यों से कुल्लू-मनाली में काम करने जा रहे मजदूरों ने बताया कि वे छोटे-छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और अब उनके सामने कहां जाने की समस्या खड़ी हो गई है। उनको रास्ते में पडोह में उतार दिया गया। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) मंडी ने स्पष्ट किया कि सड़क मार्ग बंद होने के कारण एचआरटीसी की कोई भी बस कुल्लू की ओर नहीं भेजी गई है। वहीं इंस्पेक्टर ओट कर्ण सिंह ने बताया कि फोरलेन बंद होने के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। मंडी पुलिस ने कुल्लू जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग कमांद-कटौला का प्रयोग करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पंडोह से आगे कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण सड़क बहाली का कार्य बाधित हो रहा है।
मंडी से आए यात्रियों का पंडोह में हंगामा:चंडीगढ़-मनाली फोरलेन खुलने का झांसा दे बसों में बैठाया; सवारियों को रास्ते में उतारा
4