अमेरिका के जरिए भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने से हरियाणा राज्य की रोहतक इंडस्ट्री पर हजारों करोड़़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा. यह कहना है चंद्रयान व एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट-बोल्ट बनाने वाली कंपनी के मालिक राजेश जैन का.
राजेश जैन का कहना है कि अतिरिक्त टैरिफ से रोहतक इंडस्ट्री पर करीब एक हजार करोड़़ रुपये का असर पड़ेगा. यही नहीं, इंडस्ट्रियल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘ईगो’ छोड़कर डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ को लेकर बात करने की अपील भी की है. एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट-बोल्ट बनाने वाली कंपनी LPS बोशार्ड अकेले अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 50% निर्भर है और निर्यात करती है.
नट-बोल्ट इंडस्ट्री पर करीब 1000 करोड़ रुपये का सीधा असर
राजेश जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी अपना सबसे अच्छा दोस्त कहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत से काफी खफा नजर आ रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान से नजदीकीया बढ़ रही है. यह भारत के इंडस्ट्रियल के लिए काफी चिंता जनक है. 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगने से अकेले रोहतक के नट-बोल्ट इंडस्ट्री पर करीब 1000 करोड़ रुपये सीधा असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल को तो यह भी चिंता है कि अगले 6 महीने में ही अमेरिका के सभी ग्राहक टूट जाएंगे रोहतक की नट-बोल्ट फैक्टी अमेरिका में एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट निर्यात करती है. ऐसे में अतिरिक्त टैरिफ से नट-बोल्ट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ेगा. इसके लिए इंडस्ट्रियल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे इस मामले में हस्तक्षेप करने और डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की अपील कर रहे हैं.
अगले 6 महीने में सभी ग्राहक टूट जाएंगे- MD राजेश जैन
चंद्रयान और एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट-बोल्ट बनाने वाली LPS बोशार्ड के MD राजेश जैन ने रोहतक की नट-बोल्ट से इंडस्ट्री पर बुरा असर पढ़ने के बात कही है. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में सभी ग्राहक टूट जाएंगे. अकेले LPS बोशार्ड ही अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 200 करोड़ रुपये का निर्यात करती है. यदि टैरिफ लग गया तो नट-बोल्ट महंगे होंगे और ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे.
उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी इंडस्ट्री लगाने से फायदा नहीं होगा क्योंकि प्रोडक्शन महंगा होने के चलते इंडस्ट्रियल को नुकसान ही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह सभी बातों को बुलाकर डोनाल्ड ट्रंप से बात करें क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं.
आने वाले समय में ठप पड़ सकती है इंडस्ट्री
गौरतलब है कि रोहतक इंडस्ट्री से अमेरिका में करीबन 1000 करोड़ रुपये का निर्यात होता है और अतिरिक्त टैरिफ लगने से इस पर सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगले 4 से 5 महीने तक तो व्यापारी को पता नहीं चलेगा लेकिन आने वाले समय में इंडस्ट्री ठप पड़ सकती है.
Haryana: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ, रोहतक की नट-बोल्ट फैक्ट्री पर सीधा असर
3