फतेहाबाद में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने वाले सभी 13 अस्पतालों ने इलाज बंद कर दिया है। इससे टोहाना में लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैनल पर कार्यरत अस्पताल प्रबंधकों ने एसएमओ डॉ. कुणाल वर्मा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आईएमए प्रधान डॉ. दीपांश भाटिया ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने वाले डॉक्टरों का सरकार की तरफ करोड़ों रुपया बकाया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। इसी कारण प्रदेश कार्यकारिणी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत के तहत पैनल पर कार्य करने वाले अस्पतालों की हड़ताल की गई है। अब इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा। यह स्थिति तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार बकाया राशि का भुगतान नहीं करती और अस्पतालों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती। आपको बता दे कि आयुष्मान भारत योजना के तहत टोहाना में मानव सेवा संगम अस्पताल, भाटिया नर्सिंग होम, राजन आई केयर, साईं अस्पताल, जनता अस्पताल, मेहता अस्पताल, पारुल ई एन टी अस्पताल सहित 13 अस्पताल शामिल है।
फतेहाबाद में आयुष्मान योजना के 13 अस्पतालों में इलाज बंद:आईएमए प्रधान बोले- सरकार पर करोड़ों रुपए बकाया, प्रबंधक नाराज
3