ये साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक्साइटमेंट से भरा और सरप्राइजिंग रहा. ‘सैयारा’ और ‘महावतार नहसिम्हा’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों ने दिखाया है कि अगर फिल्म की कहानी में मौलिकता है और वो लोगों के दिलों में घर करने का दम रखती है तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता.
एक ओर इस साल जहां सनी देओल, अक्षय कुमार, अजित, सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो गईं, तो वहीं दूसरी ओर बेहद कम बजट में बनाई गई इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इनमें से कई फिल्मों में एकदम नए चेहरे दिखे तो एक फिल्म में तो किसी एक्टर ने काम ही नहीं किया.
तो 2025 की ऐसी ही 5 स्लीपर हिट्स पर एक नजर
‘सैयारा’- मोहित सूरी ने अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे दो नए चेहरों के साथ दिल को छू जाने वाली ये फिल्म बनाई वो भी सिर्फ 60 करोड़ के बजट में. इस फिल्म ने इंडिया में 307 करोड़ और वर्ल्डवाइड 508 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
‘महावतार नरसिम्हा’- इस साल सबसे बड़ा गजब इस फिल्म ने किया. इसमें न तो किसी रियल एक्टर ने काम किया और न ही इसका बजट बहुत बड़ा था. कोईमोई के मुताबिक, इसे सिर्फ 15 करोड़ में बनाया गया है. फिल्म ने अभी तक इंडिया में 115 करोड़ और वर्ल्डवाइड 141 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
ड्रैगन- प्रदीप रंगनाथन की ये तमिल फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसका बजट महज 20 करोड़ रुपये था और इसने 120 करोड़ की कमाई की और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली तमिल फिल्मों में से एक भी बन गई.
सू फ्रॉम सो- इस कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा को सिर्फ 4 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली कन्नड़ फिल्म भी बन चुकी है.
टूरिस्ट फैमिली- ये फिल्म श्रीलंकाई तमिल परिवार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें ऐसे तमिल परिवार की कहानी है जो आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से भारत बेहतर भविष्य की तलाश में आता है. इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों के मन को छू गई और सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 70 करोड़ कमा गई.