9
Ghazipur News: गाजीपुर के नगर पालिका इलाके के नखास मोहल्ले पर बन सीवर पाइपलाइन की सफाई करने के लिए कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के मजदूर सफाई करने के लिए पाइपलाइन में जैसे ही उतरे एक-एक कर दो लोगों की मौत हो गई.
इस जानकारी के बाद हंगामा मच गया और स्थानीय लोग दोनों मजदूरों को निकालने में लग गए हालांकि पुलिस विभाग की तरफ से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे वहीं शहर कोतवाल के साथ क्षेत्राधिकारी एसडीएम घटना के कई घंटे के बाद मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने करीब दो से ढाई घंटे बाद दोनों का शव सीवर पाइप लाइन से बाहर निकाला.
लंबे समय से बिछाई जा रही है पाइपलाइन
बता दें की गाजीपुर में इन दिनों नगर पालिका इलाके में सीवर पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य काफी दिनों से चल रहा है और तय समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है जिसके बाद ये बड़ी घटना घट गई है.
पाइपलाइन में उतरते ही हो गई मौत
इसी कार्य के लिए करीब 8 मजदूर नखास इलाके में पहुंचे जिसमें से दो मजदूर एक प्रहलाद जो बलरामपुर के सहजनवा के ठेकेदार का भाई है वह पहले सीवर पाइप लाइन में उतरा और वह अचानक से अचेत हो गया और उसे बचाने के लिए टाउन हॉल इलाके का वसीम भी बचाने के लिए उतरा लेकिन वह खुद भी काल के गाल में समा गया और पाइपलाइन सकरा होने के कारण इसके बाद कोई भी उसमें उतरने की हिम्मत नहीं कर रहा था.
कई घंटो की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला
वही शुरू में कुछ लोग बिजली का करंट उतरने की बात कर रहे थे जिसके कारण उसे इलाके की बिजली को भी बिजली भाग से कटवा दिया गया दोनों की डूबने की सूचना के बाद स्थानीय लोग भी अपनी-अपनी जुगत से उसे निकालने लगे वहीं कई घंटे की मशक्कत और स्थानीय संदीप विश्वकर्मा सहित कई अन्य युवाओं ने दोनों मजदूरों का शव एक साथ रस्सी के सहारे निकाला तब जाकर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली और फिर तत्काल शवों को एंबुलेंस में रखकर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया.
ठेकेदार की वजह से हुई ये घटना
वही इस घटना को लेकर एडीएम सीआरओ मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने प्रथम दृष्टया कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की लापरवाही माना उन्होंने यह भी बताया कि घटना के पीछे क्या कारण है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा लेकिन प्रथम दृष्टि ठेकेदार और कार्यदायी संस्था की लापरवाही हताई जा रही है.