बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आज देश ही नहीं, विदेश में भी लोग जानते हैं. उनके पास ना तो दौलत की कमी है और ना शोहरत की. अपने 33 साल के करियर में अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने किंग खान का खिताब अपने नाम किया. वहीं खूब पैसा भी कमाया जिसके बलबूते आज वो बॉलीवुड के सबसे रईस सुपरस्टार कहलाते हैं.
शाहरुख खान के पास देश-विदेश में कई आलीशान बंगले, लग्जीरियस गाड़ियों का शानदार कलेक्शन और बैंक बैलेंस मौजूद है. फिल्मों में एक्टिंग करने से लेकर अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने तक, उनके इनकम के कई सोर्सेज हैं जिन्होंने उन्हें अपार दौलत जमा करने में मदद की.
देश-विदेश में आलीशान बंगलेशाहरुख खान का मुंबई स्थित बंगला मन्नत किसी परिचय का मोहताज नहीं. रिपोर्ट्स में इस हवेली की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जाती है. सुपरस्टार के पास अलीबाग में एक शानदार फार्महाउस भी है. किंग खान दुबई में जन्नत नाम के एक विले और लंदन और लॉस एंजिल्स में भी कुछ प्रॉपर्टीज के मालिक हैं.
शाहरुख खान का कार कलेक्शन
शाहरुख खान के पास कई लग्जीरियस गाड़ियां हैं जिनमें 6.83 करोड़ रुपए की रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे शामिल हैं.
1.35 करोड़ रुपए की BMW की 7 सीरीज और करीब 2.62 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू i8 भी उनके कार कलेक्शन का हिस्सा हैं.
किंग खान के पास मर्सिडज बेंज एस-क्लास (1.38 करोड़ रुपए) और मर्सिडीज जीएलई, (88 लाख रुपए) भी है.
वो ऑडी ए8 (1.57 करोड़ रुपए) 12 करोड़ की बुगाटी वेरॉन, रेंज रोवर वोग (2.31 करोड़ रुपए) और मित्सुबिशी पजेरो (28 लाख रुपए) के भी मालिक हैं.
कहां-कहां से मोटी कमाई करते हैं शाहरुख खान?
लाइफस्टाइल एशिया की मानें तो शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं.
कई फिल्मों के लिए वो फीस के साथ-साथ प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं जो उनकी इनकम में इजाफा करता है.
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा ऐड भी करते हैं. वे एक ऐड शूट के लिए हर दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
उनका अपना प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है जिससे हर साल उन्हें 500 करोड़ की कमाई होती है.
शाहरुख आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं. केकेआर से हर साल वो 70 से 80 करोड़ रुपए कमाते हैं.
बॉलीवुड के खानदानी रईस भी रह जाते हैं पीछेहुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपए है. दौलत के मामले में सुपरस्टार बॉलीवुड के रईस खानदानों से भी आगे हैं. किंग खान नेटवर्थ में यश राज फिल्म्स फैमिली (6504 करोड़), धर्मा प्रोडक्शंस फैमिली (1800 करोड़), सलमान खान और फैमिली (3500 करोड़) और कपूर फैमिली (500-700) को पीछे छोड़ देते हैं.