Yeh Jawaani Hai Deewani: रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि की फिल्म ये जवानी है दीवानी जब देख लो तब मन खुश हो जाता है. इस फिल्म को लोग अभी भी बहुत पसंद करते हैं. लोगों को फिल्म की स्टार कास्ट परफेक्ट लगती है. लेकिन क्या आपको पता है ये फिल्म रणबीर कपूर के लिए नहीं बल्कि किसी और एक्टर के लिए लिखी गई थी. ये फिल्म मुजम्मिल इब्राहिम के लिए लिखी गई थी. उन्होंने खुद खुलासा किया है.
मुजम्मिल इब्राहिम ने सिद्धार्थ कनन को दिए पॉडकास्ट में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं. मुजम्मिल ने ही ये जवानी है दीवानी को लेकर खुलासा किया था.
मुजम्मिल के लिए लिखी गई थी कहानी
मुजम्मिल ने कहा- ‘अयान मेरा दोस्त है. वो मुझे माइंड में रखकर स्क्रिप्ट लिख रहा था. वो मेरे साथ कास्टिंग के बारे में बात करते थे. उस समय दीपिका और कैटरीना की कास्टिंग की बातें मेरे साथ होती थी. हम बहुत करीब थे और आपको पता है कि वो उस फिल्म के लिए सही कास्ट थी. मैंने उसे भी ये बातें बताई थीं, क्योंकि वो मुझसे ऐसी चीजें पूछता था. लेकिन हुआ ये कि बाद में कास्टिंग की बात आगे बढ़ गई. कास्टिंग एजेंट्स के बीच में आने से कम्युनिकेशन में गड़बड़ हुई, क्योंकि उनके अपने एजेंडा होते हैं और वे फेवरेटिज्म करते हैं. जब तक अयान मुखर्जी सीधी बात हो रही थी तब तक कोई गलतफहमी नहीं थी. लेकिन जैसे ही कास्टिंग एजेंट्स आए, चीजें बिगड़ गईं.'
मुजम्मिल ने आगे कहा- ‘मैंने अयान को फोन नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि अगर स्क्रिप्ट नहीं मिली, तो शायद रोल छोटा होगा. साथ ही, मुझे यह भी लगा कि रणबीर कपूर और अयान की दोस्ती बहुत गहरी थी, जिसका असर मेरे दिमाग में रहा. शायद मुझे अयान से बात कर लेनी चाहिए थी.'
ये भी पढ़ें: सलमान के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, खान फैमिली ने कंफर्म कर दी प्रेग्नेंसी, वीडियो भी आई सामने