हरियाणा के जींद में एक महिला ने दो पुलिस कर्मचारियों पर उसके बेटे के साथ मारपीट के आरोप लगाते हुए सीएम विंडो और बाल संरक्षण अधिकारी को शिकायत दी है। महिला का कहना है कि उसके बेटे को शारीरिक व मानसिक रूप से टॉर्चर किया गया है। उसकी पीठ पर पुलिस कर्मी को खड़ा कर तलवों पर डंडे मारे गए हैं। शिकायत में अलेवा क्षेत्र के गांव बिघाना निवासी महिला सुमन ने सीएम विंडों तथा बाल संरक्षण अधिकारी जींद को दी शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे साहिल और मयंक उदित असंध के प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। 31 जुलाई को उसके छोटे बेटे मयंक के साथ दुड़ाना गांव निवासी हर्गुन व चीमा ने मारपीट की थी। इसमें बाद में समझौता हो गया था। 3 अगस्त को की मारपीट 3 अगस्त को हर्गुन, चीमा उसके बेटे साहिल के पास फोन कर उसे गांव के मोड़ पर बुलाने लगे। साहिल ने मना किया तो आरोपियों ने धमकी दी कि मयंक को जान से मार देंगे, इस पर साहिल मोड़ पर चला गया। वहां जाते ही आठ से 10 युवकों ने साहिल के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद हर्गुन व चीमा के परिवार के लोगों ने ही साहिल के खिलाफ शिकायत अलेवा थाना में दे दी। दोनों पक्षों को अलेवा थाना में बुलाया गया तो कोई सा भी पक्ष थाना में पेश नहीं हुआ। इस पर अलेवा थाना के एएसआई मुकेश ने उसे और उसके नाबालिग बेटे को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। थाने में बुलाकर धमकाया, गंदी गालियां देने के आरोप उसके बाद 4 अगस्त को दोबारा से अलेवा थाना में बुलाने पर वह थाना में गई। वहां एएसआइ मुकेश उसके नाबालिग बेटे साहिल को अलग कमरे में बुलाकर फोन चेक कर घटनास्थल पर अन्य लोगों के बारे में पूछने लगा। जिस पर साहिल ने उससे सब कुछ बता दिया। पांच अगस्त को फिर बुलाया गया तो वह अपने पति राजपाल, चंद्रभान, हिम्मत राणा, राकेश तथा बेटे साहिल सहित थाना अलेवा में गए तो साहिल को पूछताछ के बहाने अपने पास बुलाकर जमीन पर लेटाकर एक अन्य कर्मचारी को पीठ पर बैठाकर तलवों में 8 से 10 डंडे मारकर दंड बैठक लगवा चक्कर लगवाए गए। कार्रवाई की मांग इसके बाद छोड़ा तो बेटे के बेसुध तथा भयभीत होने पर परिजनों ने उसे जींद के सिविल अस्पताल में जींद दाखिल करवाया। महिला ने मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायत देकर अलेवा थाना के एएसआई तथा एक अन्य कर्मचारी पर नाबालिग बेटे को शारीरिक तथा मानसिक प्रताडऩा देने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है। अलेवा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिघाना निवासी किसी महिला द्वारा दी शिकायत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई कर दी जाएगी।
पुलिस कर्मियों पर नाबालिग से मारपीट के आरोप:जींद में पीड़ित की मां ने कहा-जमीन पर लेटा पीठ पर कर्मी खड़ा कर तलवों पर मारे डंडे
3