सिरसा जिले की मंडी कालांवाली में पुलिस ने दो मकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार के मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी उप निरीक्षक ताराचंद ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने वार्ड नंबर 15 के दो मकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 13,340 गोलियां टेम्पेन्टाडोल, 990 गोलियां केलिनडोल, 900 गोलियां जोपिक्लोन, 280 गोलियां नेफोपाम और 35,490 कैप्सूल प्रेगाबलीन बरामद किए गए। मेडिकल स्टोर पर बेचता था दवाएं दोनों मकान आरोपी संदीप कुमार के हैं। वह इन दवाओं को अपने मेडिकल स्टोर पर अवैध तरीके से बेचता था। उप निरीक्षक ने बताया कि डबवाली पुलिस की यह चंद दिनों में मेडिकल नशे के खिलाफ चौथी बड़ी कार्रवाई है। इसमें अब तक पांच मेडिकल स्टोर सील किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गोलियां ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत आती हैं, लेकिन एनडीपीएस एक्ट में नहीं। नशे के आदी लोग अक्सर इन गोलियों का सेवन करते हैं। अफीम, चूरा पोस्त और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों पर पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण युवाओं में मेडिकल नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। नशा बेचने वालों पर कड़ी नजर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि आम जनता के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सिरसा में मेडिकल स्टोर को किया सील:संचालक के दो मकानों पर पुलिस की रेड, नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद
2