फरीदाबाद में हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में रविवार शाम करीब 6 बजे आगरा चौक से पल्ला पुल तक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में देशभक्ति गीतों की गूंज और युवाओं के जोश ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश के अमर शहीदों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बेहतर कोई माध्यम नहीं हो सकता, क्योंकि यह तिरंगा हमें हर पल उनके बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि यह मात्र तीन रंगों का झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश का स्वाभिमान और असंख्य बलिदानों की अमूल्य धरोहर है। आज यह तिरंगा पूरी दुनिया में भारत की पहचान बन चुका है और हमें इसके सम्मान को हमेशा बनाए रखना है। देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही- मंत्री नागर
मंत्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को देश की स्वतंत्रता के महत्व और शहीदों के बलिदान की याद दिलाना है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का जश्न मनाने के साथ-साथ हमें उन वीर सैनिकों और क्रांतिकारियों को भी याद रखना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। तिरंगा यात्रा का समापन पल्ला पुल के नजदीक स्थित मंत्री राजेश नागर के कार्यालय पर हुआ, जहां लोगों में देशभक्ति का जोश चरम पर था और भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
फरीदाबाद में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा:मंत्री राजेश नागर ने शहीदों श्रद्धांजलि दी, बोले- तिरंगा हर पल बलिदान की याद दिलाता
5