हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत नगीना होडल रोड पर गांव अटेरना शमशाबाद के समीप चावल से भरे ऑटो में एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती किया गया। जहां से उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान मृतक युवक का पिता भी ऑटो में सवार था,जिसने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिनगवां से बडकली जा रहा था ऑटो ड्राइवर जानकारी के मुताबिक गांव अटेरना शमशाबाद निवासी आसिफ(35) और उसका पिता असलम बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे पिनगवां स्थित एक दुकान से ऑटो में चावल भरकर बडकली लेकर जा रहे थे। आसिफ काफी समय से ऑटो चलाता है। गांव अटेरना शमशाबाद के समीप वह सड़क किनारे खड़े होकर एक परिचित से बातें करने लगे। इतने में ही सामने से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद असलम ऑटो से कूद कर भाग गए तो वहीं ऑटो ड्राइवर आसिफ उसमें बुरी तरह से फंस गया। आसपास के लोगों की मदद से आसिफ को ऑटो से निकल गया और पुलिस को सूचना दी। प्राइवेट गाड़ी का इंतजाम कर घायल आसिफ को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती किया गया । नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज किया रेफर, वहां हुई मौत आसिफ के पिता असलम ने बताया कि आसिफ को हादसे में लगी गंभीर चोटों के कारण डॉक्टर ने उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान आसिफ की मौत हो गई। मृतक आसिफ के 7 बच्चे हैं। जिनके सिर से अब पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है। इतना ही नहीं उनके घर में ईद की खुशियां चल रही थी, लेकिन इस हाथ से के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को ट्रक के नंबर मिल गए हैं,जिनके आधार पर ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आसिफ के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है
नूंह में ऑटो ड्राइवर की मौत:ऑटो में चावल भरकर ले जा रहा था ,पिता ने भागकर बचाई जान,सड़क पर बिखरे चावल
8