गुरुग्राम जिले में वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर बड़े पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है। मानेसर से फर्रुखनगर तक 16 किलोमीटर के हिस्से में एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान आगे चलकर 135 किलोमीटर के पूरे एक्सप्रेसवे तक विस्तारित किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में मनेगा वन महोत्सव फर्रुखनगर में आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर इस वर्ष वन महोत्सव का आयोजन हरियाणा के सभी 22 जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में सीमित वन क्षेत्र के कारण पर्यावरण संरक्षण चुनौतीपूर्ण है। अरावली और शिवालिक पर्वत शृंखलाएं प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की लाइफलाइन हैं। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद थे। मंत्री ने लोगों से पौधों के पांच साल तक संरक्षण की अपील की। साथ ही गुरुग्राम को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से क्षेत्र में विकास कार्य तेज हो जाएंगे। खेजड़ी एवं रोहिड़ा पुस्तक का विमोचन इस मौके पर ‘खेजड़ी एवं रोहिड़ा’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विधायकों ने पौधारोपण को पर्यावरण संरक्षण का सरल उपाय बताया। उनका कहना था कि इससे प्रदूषण कम होगा, जलवायु शुद्ध होगी और जलस्तर में सुधार होगा। पेड़ ऑक्सीजन देते हैं और मिट्टी का कटाव रोकते हैं।
गुरुग्राम केएमपी एक्सप्रेसवे पर लगेंगे एक लाख एक हजार पौधे:वन मंत्री राव नरबीर ने की शुरुआत, 135 किमी तक होगा विस्तार
4