पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम से भी हाथ गंवाना पड़ा है. बाबर के एशिया कप 2025 खेलने पर संशय बना हुआ है. बाबर के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक निकले 700 से भी ज्यादा दिन हो गए हैं. बाबर ने आखिरी बार साल 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था.
बाबर का खराब फॉर्म, लगभग दो साल से शतक का सूखा
बाबर इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में बीते रविवार को वो खाता भी नहीं खोल पाए. बाबर के बल्ले से शतक देखने का इंतजार उनके फैंस के लिए और भी लंबा हो गया है. बाबर ने आखिरी बार साल 2023 में एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके बाद से उन्होंने कुल 29 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 929 रन बनाए हैं. बाबर ने इस दौरान 9 अर्धशतक लगाए हैं.
बाबर ने इसके बाद 24 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 738 रन बनाए हैं. लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. बाबर ने 6 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी बाबर का बल्ला शांत रहा है. बाबर ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान बाबर ने 3 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाए हैं. बाबर का इस दौरान बेस्ट स्कोर 81 रहा है.
टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं बाबर
बाबर खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं. बाबर ने आखिरी बार साल 2024 दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इसके बाद से वो टी20 टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनके एशिया कप 2025 में खेलने पर भी संशय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी को तो मैं मना लेता; BCCI पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल