पंजाब के लुधियाना में आज DGP गौरव यादव पहुंचे। उन्होंने आज रेंज की तीसरी कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। अमृतसर और जालंधर में समीक्षा बैठकों के बाद आज लुधियाना में ये तीसरी बैठक थी जिसमें आजादी दिवस को लेकर सुरक्षा के किए जा रहे प्रबंधों पर चर्चा की गई। इस बैठक में खन्ना पुलिस, लुधियाना ग्रामीण पुलिस, एसबीएस नगर पुलिस, फतेहगढ़ साहिब पुलिस, रूपनगर पुलिस और एसएएस नगर पुलिस सहित कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना, लुधियाना रेंज और रूपनगर रेंज के अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भाग लिया। सीसीटीवी पर रखे 24 घंटे अधिकारी नजर DGP यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि आधुनिक निगरानी, बेहतर पुलिस दृश्यता के लिए बेहतर पीसीआर तैनाती, विस्तारित सीसीटीवी कवरेज, बेहतर यातायात प्रबंधन और 24×7 निगरानी के माध्यम से नए जमाने की पुलिसिंग को साकार किया जा रहा है – जिससे स्वतंत्रता दिवस -2025 से पहले एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके। DGP यादव ने बताया कि खुले संचार को प्रोत्साहित करने, परिचालन तालमेल को बढ़ावा देने, अंतर-जिला समन्वय को मजबूत करने और संगठित ड्रग नेटवर्क पर निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सभी रैंक के अधिकारियों के साथ सीधी बातचीत की गई। बैठक में लुधियाना के पुलिस आयुक्त, रूपनगर रेंज के उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संबंधित जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी उपस्थित थे।
लुधियाना पहुंचे DGP गौरव यादव:रेंज स्तरीय कानून-व्यवस्था पर की समीक्षा,आजादी दिवस को लेकर पुख्ता प्रबंध देखे
4