अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर चपत लगाने वाले रोहित द्विवेदी व शिवम यादव को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है .ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा उसे सनातन प्रेमी और शेर के बच्चे जैसी संज्ञा देते हुए उसे इनाम दिए जा रहे हैं.
जिसमें सबसे अधिक सलोन निवासी आशीष तिवारी ने 21 लाख रुपए का चेक देकर उसे वायरल किया है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे लोगों को शैतान, कीड़े, मकोड़े व मानसिक दिवालिया कहकर हमलावर हुए हैं.
हमलावर का चौराहों पर हो रहा स्वागत
बीते 6 फरवरी को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली के रास्ते फतेहपुर जा रहे थे तभी उनके समर्थकों द्वारा सारस होटल चौराहे पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जाने लगा. इसी बीच रोहित द्विवेदी और शिवम यादव नाम के दो युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाते हुए उनके सिर पर चपत लगा दी.
इसके बाद स्वामी के समर्थकों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद से ही रायबरेली की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई. जहां एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों द्वारा ऐसे लोगों को अराजक तत्व कहा जाने लगा वही ब्राह्मण वर्ग के लोगों ने रोहित द्विवेदी को इनाम स्वरूप चेकें दी जाने लगी.
युवक को मिल रहे लाखों के इनाम
एजेपी के जिलाध्यक्ष प्रेम मौर्य ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उद्दंडता व कार्यवाही में दो थे तो इनाम में एक क्यों. यहां भी ऐसे लोगो की मानसिकता सबके सामने आ गयी. रोहित द्विवेदी द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य को चपत लगाने पर शाबाशी देते हुए सलोन निवासी आशीष तिवारी ने रोहित द्विवेदी के घर जाकर 11 लाख रुपए का चेक दिया है.
उन्होंने एक बयान देते हुए कहा की जो उस सनातन विरोधी स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते से मारेगा उसको 21 लाख रुपए का इनाम दूंगा. इसी तरह अन्य लोग भी रोहित द्विवेदी को इस कृत्य के लिए शाबाशी देने से चूक नहीं रहे हैं.
मौर्या के समर्थकों ने भी दिया चेक
आशीष तिवारी द्वारा 21 लाख रुपए का चेक देने के बाद ऊंचाहार निवासी आशीष कुमार मौर्य ने स्वामी समर्थक मुकेश मौर्य को 51000 का चेक देकर उन्हें शेर कहा क्योंकि मुकेश मौर्य ने स्वामी के सिर पर चपत लगाने वाले रोहित द्विवेदी की जमकर पिटाई कर दी थी. जिससे रोहित द्विवेदी लहूलुहान हो गया था.
इस तरह दोनों वर्गों के लोगों द्वारा एक दूसरे आक्रमणकारियों को चेक देकर सम्मानित किया जा रहा है और उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है. आशीष तिवारी द्वारा रोहित द्विवेदी को चेक दिए जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा बयान दिया जिसमें कहा की जिसके घर खुद खाने को ना हो वह चेक क्या देगा? साथ ही स्वामी ने ऐसे लोगों को शैतान, मानसिक दिवालिया, चोर उचक्के, अराजक तत्व तक की संज्ञा दे डाली.
Raebareli News: स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमला करने वाले युवक को मिल रहा इनाम, 21 लाख का चेक वायरल
5