भास्कर न्यूज | लुधियाना केंद्र सरकार ने देशभर के कारोबारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। 15 अगस्त से लाडोवाल टोल प्लाजा सहित सभी टोल नाकों पर एक नई स्कीम लागू होने जा रही है। इसके तहत अब रोजाना सफर करने वाले निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स के रूप में हजारों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। यह स्कीम लुधियाना जैसे औद्योगिक शहर के व्यापारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह टोल पास सिर्फ एनएचआई और नेशनल एक्सप्रेसवे पर ही चलेंगे। लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर विपिन राय ने जानकारी दी कि यह स्कीम सिर्फ नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए है। इसके तहत 3000 रुपये में 200 टोल पास दिए जाएंगे, जिससे हर टोल की लागत मात्र 15 रुपये पड़ेगी। पहले यही टोल लगभग 50 रुपये प्रति बार लगता था, ऐसे में 200 बार सफर करने पर 10 हजार रुपये तक खर्च होते थे। अब सिर्फ 3000 रुपये में यह सुविधा मिलेगी, यानी सीधे 7000 रुपये की बचत होगी। उन्होंने साफ किया कि यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो अपने निजी वाहनों में रोजाना व्यापार या ऑफिस के सिलसिले में सफर करते हैं। सबसे पहले तो बता दें कि अगर कोई वार्षिक फास्टैग टोल पास के नाम पर आपको नया फास्टैग चिपकाने की कोशिश कर रहा है तो बिल्कुल भी झांसे में न फंसे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस योजना को लॉन्च करने के साथ ही इस बारे में स्पष्ट कर दिया था कि नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है। कार पर लगे फास्टैग का ई-केवाईसी होनी चाहए। लुधियाना वूलन एसोसिएशन के चेयरमैन संजू धीर ने बताया कि उनका स्टाफ दिल्ली, यूपी, बिहार, कश्मीर और राजस्थान तक माल बुकिंग के लिए जाता है। हर महीने एक कार का टोल टैक्स करीब 30,000 तक हो जाता है। ये खर्च सीधे हर पीस पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी वस्तु की कीमत 200 है तो उसमें 5 रुपये सिर्फ पेट्रोल और टोल के कारण जोड़ने पड़ते हैं। अब ये बोझ कम होगा और जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
पहले 200 बार सफर करने पर 10 हजार रुपए तक खर्च होते थे, अब सिर्फ तीन हजार ही लगेंगे
3