भास्कर न्यूज | लुधियाना मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर “विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम 2025” मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भावपूर्ण शबद गायन से हुई, जिसके बाद शपथ ग्रहण, थीम पर चर्चा और माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी दी गई। छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना। वाद-विवाद, कविता पाठ और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। वाद-विवाद में खुशप्रीत कौर और राजप्रीत कौर, कविता पाठ में खुशप्रीत कौर और श्रेया सूद, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में गुरलीन कौर, गीता रानी और हरवीन कौर विजेता रहीं। मूल्यांकन डॉ. रेखा, डॉ. हरप्रीत कौर ग्रेवाल और हरमनजोत कौर ने किया। समापन पर कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. त्रिप्ता ने युवाओं को राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।
युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया
5