Elon Musk Salary: एलन मस्क को कितनी सैलरी मिलती है? यहां जान लीजिए

by Carbonmedia
()

Tesla के CEO और दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन एलम मस्क एक बार फिर से चर्चा में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अब उनके रिश्तों में करवाहट देखने को मिल रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर वो नहीं होते तो ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव इसबार नहीं जीत पाते.


अब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं इसलिए उनकी सैलरी और नेटवर्थ के बारे में लोगों को जानने की इच्छा रहती है. आज हम आपको बताते हैं कि एलन मस्क को कितनी सैलरी मिलती है.


कितनी सैलरी मिलती है मस्क को


आपको जानकर हैरानी होगी कि Tesla जैसी दिग्गज कंपनी के CEO होते हुए भी मस्क को पिछले सात वर्षों से कंपनी की ओर से कोई सैलरी नहीं दी गई है. यह जानकारी खुद मस्क ने सोशल मीडिया पर दी और साथ ही कई रिपोर्ट्स में भी इसका विस्तार से उल्लेख किया गया है.


Wall Street Journal की रिपोर्ट ने किया खुलासा


Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क को साल 2023 में  0 डॉलर सैलरी मिली थी. यानी उन्हें Tesla से एक भी डॉलर सैलरी के रूप में नहीं दिया गया था. इतना ही नहीं, मस्क ने खुद सोशल मीडिया की साइट X  पर पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की है.


उन्होंने कहा, “Zero for seven years, despite increasing the value of the company >2000%” यानी उन्होंने कंपनी की वैल्यू 2000 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ा दी थी, फिर भी सात साल से उन्हें कोई सैलरी नहीं दी गई.


2018 में मिली थी स्टॉक-बेस्ड डील


मस्क को साल 2018 में टेस्ला की तरफ से एक विशेष डील दी गई थी. मस्क और टेस्ला के बीच एक परफॉर्मेंस-बेस्ड स्टॉक ऑप्शन डील तय की गई थी. इस डील के तहत मस्क को लगभग 304 मिलियन स्टॉक ऑप्शंस ऑफर किए गए थे. यह प्रॉफिट मस्क को तभी मिलता जब वे कंपनी को वित्तीय और शेयर बाजार के लक्ष्यों तक पहुंचाने में सफल होते. 2023 तक मस्क ने ये सारे टारगेट पूरे कर लिए थे जिससे उन्हें डील का पूरा प्रॉफिट मिलने का अधिकार मिल गया था.उस समय इस स्टॉक डील की वैल्यू लगभग 146 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी.


कोर्ट ने रद्द कर दी थी डील


हालांकि जनवरी 2024 में टेस्ला और मस्क के बीच इस डील को तगड़ा झटका तब लगा, जब डेलावेयर की चांसरी कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. कोर्ट की जज काथलीन मैककॉर्मिक( Kathaleen McCormick)ने अपने फैसले में कहा कि डील के समय टेस्ला का बोर्ड मस्क के अत्यधिक प्रभाव में था और उसने निष्पक्ष निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्य एक “एक अहंकारी सीईओ के आज्ञाकारी गुलामो” की तरह पेश आए. इस डील को अनुचित बताते हुए कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था.


कोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार इस स्टॉक डील की कीमत उस समय लगभग 56 अरब डॉलर थी,जो दिसंबर 2023 तक बढ़कर 146 अरब डॉलर हो सकती थी. कोर्ट द्वारा इसे खारिज किए जाने के बाद अब इसकी वैल्यू 98 अरब डॉलर के आसपास मानी जा रही है.


Tesla बोर्ड ने मस्क की सैलरी के लिए बनाई नई कमेटी


इस विवाद के बाद टेस्ला बोर्ड ने एक स्पेशल कमेटी गठित की है जो मस्क की सैलरी और भविष्य के भुगतान मॉडल को लेकर विचार कर रही है. Financial Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tesla की SEC फाइलिंग (31 मार्च 2025) में इस कमेटी की जानकारी दी गई है. इस कमेटी में टेस्ला की बोर्ड चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोल्म और डायरेक्टर कैथलीन विल्सन-थॉम्पसन को शामिल किया गया है. अब यह कमेटी तय करेगी कि मस्क को आने वाले समय में किस तरह का मुआवजा दिया जाएगा.


इस पूरे विवाद में मस्क का कहना है कि उन्होंने पैसा नहीं कमाया, लेकिन कंपनी की वैल्यू को कई गुना बढ़ाया है. यह बहस अब सिर्फ टेस्ला तक सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल बिजनेस की सबसे बड़ी चर्चाओं में शामिल हो गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment