सचिन पायलट ने किया भजनलाल सरकार में उथल-पुथल का दावा! बोले- राजस्थान में नहीं हो पाएंगे पंचायत चुनाव

by Carbonmedia
()

Sachin Pilot on Bhajan Lal Sharma Government: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार आगामी पंचायत चुनाव और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के लिए तैयार नहीं है. 


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार (5 जून) को कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार प्रशासन पर अपनी पकड़ खो चुकी है क्योंकि सत्ता के कई नेताओं ने बागडोर अपने-अपने हाथों में ले रखी है. इसी के साथ सचिन पायलट ने कहा कि सत्ता पक्ष के जिम्मेदारों के बीच इतना तनाव है कि सरकार अपनी पकड़ खो चुकी है. 


’बीजेपी अपने फायदे के आधार पर करा रही परिसीमन'
यही वजह है कि कांग्रेस नेता यह दावा कर रहे हैं कि राज्य सरकार पंचायतों और अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं है. इसके अलावा, सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि नगर निकायों का परिसीमन मनमाने ढंग से किया जा रहा है, ताकि सत्ताधारी पार्टी को फायदा हो. 


ऑपरेशन सिंदूर और डोनाल्ड ट्रंप के मुद्दे पर नाराज कांग्रेस
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी टिप्पणी की. यह मुद्दा पहले से ही तीसरे पक्ष (यानी अमेरिका) की  मध्यस्थता के चलते विवादों से घिरा हुआ है. सचिन पायलट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा अप्रत्याशित थी.


दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने में उनकी भूमिका है. इसको लेकर सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ट्रंप के बयान का खंडन न करना, बयान की पुष्टि करने जैसा है.  सचिन पायलट ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना की भूमिका की भी तारीफ की और संघर्ष में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.


यह भी पढ़ें: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शकूर खान को लेकर जैसलमेर पहुंची CID, पैतृक घर- दफ्तर, सरकारी क्वार्टर खंगाला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment