अमृतसर में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण रईया के पास सभरां ब्रांच नहर का पानी ओवरफ्लो हो गया। पानी सड़क पार करके खेतों में पहुंच गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने नहर को और टूटने से बचाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। डीसी साक्षी साहनी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से नहर में पानी बढ़ गया। किसानों ने खेतों की सिंचाई के लिए किए गए मोघे बंद कर दिए। इससे नहर का पानी ओवरफ्लो होकर रईया से नाथ के कुएं तक जाने वाली सड़क पार कर गया। प्रशासन ने नहर में पानी की सप्लाई रोक दी है। डीसी ने कहा कि पानी सड़क के साथ लगते खेतों तक ही पहुंचा है। लोगों के घरों तक इसके पहुंचने का कोई खतरा नहीं है। युद्ध स्तर पर ओवरफ्लो रोकने का काम किया जा रहा है। भारी बारिश का नतीजा-डीसी
लापरवाही के सवाल पर डीसी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह भारी बारिश का नतीजा लगता है। जांच में अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में नालों में पानी का बहाव बनाए रखने के लिए खरपतवार वाले स्थानों पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि जब से पोंग डैम का पानी छोड़ा गया है तब से ही उन गांवों में निगरानी की जा रही है जहां पानी पहुंच सकता है। अभी तक सिर्फ तीन ही गांवों तक पानी जाने की संभावना है। उन्होंने खुद स्थिति का जायजा लिया है और लोगों को पैनिक न होने के लिए अपील की है। पानी सिर्फ खेतों ओर फसलों तक ही पहुंचेगा, लोगों के घरों तक यह पानी नहीं जाएगा। अभी के लिए इस सड़क को बंद कर दिया गया है ताकि किसी की भी जान मॉल का नुकसान न हो।
अमृतसर में नहर का पानी खेतों में घुसा:सप्लाई रोकी, DC जांच करने पहुंची, बोलीं- युद्ध स्तर पर बचाव काम जारी
4